menu-icon
India Daily

'उसने जो कहा वो करके दिखाया', शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी होटल में परिवार से मिले, सामने आया दिल छू लेने वाला Video

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक खास पल आया. इस पल ने पूरे हिंदुस्तान को गर्व करने का मौका दिया. यह पल था नीतीश कुमार रेड्डी के शतक जड़ने का.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Nitish Kumar Reddy Met his Family in hotel BCCI Shares Video Ind Vs Aus
Courtesy: Social Media

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन, भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल था, जिसने न सिर्फ क्रिकेट जगत में हलचल मचाई बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया. इस शतक ने उनकी मेहनत और संघर्ष को सही साबित कर दिया. मेलबर्न में शतक जमाने के बाद जब वो होटल में गए तो उनके परिवार वालों ने उनसे मुलाकात की. बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया  हैंडल पर शेयर किया है. उनकी बहन ने कहा, "नीतीश ने जो कहा था उसने वो कर दिखाया."

नीतीश के परिवार के सदस्य खुशी के आंसुओं में डूबे हुए थे. यह पल उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था. नीतीश ने जिस तरह से क्रिकेट में अपनी जगह बनाई और अब अपने पहले शतक से दुनिया को हैरान किया, वह उनके लिए किसी ऐतिहासिक उपलब्धि से कम नहीं था. उनके परिवार के लोग होटल में इस खुशी को आपस में साझा करते हुए एक दूसरे को गले लगा रहे थे.

नीतीश कुमार रेड्डी का परिवार से मिलने का Video आया सामने

मेलबर्न के शतकवीर नीतीशु कमार रेड्डी ने शानदार शतक जमाया तो पूरा स्टेडियम उनके सजदा करने लगा. स्टेडियम में उनके पिता भी मौजूद थे. वह अपने बेटे के पहले इंटरनेशनल सेंचुरी के गवाह बने. उनके आंखों में आंसू थे. तीसेर दिन का खेल खत्म होने के बाद प्लेयर्स होटल गए. इसके बाद होटल जाकर नीतीश कुमार के मात-पिता और उनकी बहन ने उनसे मुलाकात की. 

मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार की बहन ने कहा, "जो उसने कहा था, वह करके दिखाया." यह शब्द केवल एक प्रशंसा नहीं, बल्कि उनके संघर्ष, समर्पण और कड़ी मेहनत को लेकर एक श्रद्धांजलि थे.

खुशी का Video हुआ वायरल

नीतीश कुमार रेड्डी के परिवार के साथ इस पल को कैद करने वाला एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीतीश के परिवार के लोग उसकी सफलता पर गर्व करते हुए उसे गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ नीतीश की सफलता की कहानी को बयां करता है, बल्कि उनके परिवार के प्यार और समर्थन को भी दर्शाता है.

इस शतक को हमेशा याद रखेंगे नीतीश कुमार रेड्डी

यह दिन नीतीश कुमार रेड्डी के जीवन का सबसे यादगार दिन होगा. उनके लिए यह सिर्फ एक शतक नहीं, बल्कि उनके सपनों को पूरा करने का प्रतीक है. जब किसी खिलाड़ी के परिवार का साथ होता है, तो उसकी मेहनत और सफलता की यात्रा और भी खास बन जाती है.