टूट गया आंधी की तरह दौड़ने वाले उसेन बोल्ट का 22 साल पुराना रिकॉर्ड, 16 साल के लड़के ने रच दिया नया इतिहास
Nickecoy Bramwell Break Usain Bolt Record: 16 साल के एक लड़के ने दुनिया के सबसे तेज धावकों की सूची में गिने जाने वाले उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Nickecoy Bramwell Break Usain Bolt Record: आंधी की दौड़ने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक कहे जाने वाले उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड टूट चुका है. 16 साल के एथिलीट निकेको ब्रैमवेल ने अंडर 17 की 400 मीटर रेस में उनके रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकार्ड बना दिया है.
51वें कैरिफ्टा गेम्स (Carifta Games)के अंडर 16 की रेस में निकेको ब्रैमवेल आठ बार के ओलंपिक चैंपियन बोल्ट के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्जा करा लिया है.
नया उसेन बोल्ट
निकेको ब्रैमवेल (Nickecoy Bramwell) ने 400 मीटर की रेस को 47.26 सेकेंड में पूरा करके यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 7 सेकेंड के अंतर से रेस में जीत हासिल की. इस रिकार्ड को उसेन बोल्ट (Usain Bolt) ने साल 2002 के 31वें कैरिफ्टा गेम्स में बनाया था. निकेको ने अपनी स्पीड के दम पर इस रेस को जीकर दुनिया को एक उसेन बोल्ट दे दिया है.
ग्रेनेडा के किरानी जेम्स एथलेटिक्स स्टेडियम में अंडर-17 की 400 मीटर की रेस को 47.26 सेकंड में जीतकर न सिर्फ उसेन का रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि दुनिया को दुनिया के उभरते हुए सितारों को ये संदेश भी दिया है कि अपनी मेहनत के दम पर कोई भी इस तरह की उपलब्धि हासिल कर सकता है.
बोल्ट ने इतने सेकेंड में पूरी की थी रेस
बोल्ट ने 22 साल पहले 2002 में अंडर 17 की 400 मीटर इस रेस को 47.33 सेकेंड में फिनिश किया था. लेकिन निकेको ब्रैमवेल ने इस रेस को मात्र 47.26 सेकेंड में फिनिश किया. इस रेस में ग्रेनेडा के Kemron Mathlyn ने दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 47.96 सेकेंड में रेस खत्म की. जबकि, नंबर तीन पर Bahamas के Eagan Neely रहे. उन्होंने 48.16 सेकेंड में 400 मीटर की रेस को खत्म किया.