menu-icon
India Daily

'इतने छक्के मारेंगे कि कंफ्यूज हो...', IPL 2025 से पहले 'दबंग' अवतार में नजर आए निकोलस पूरन, देखें मजेदार VIDEO

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच सज चुका है और सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम शामिल है. पूरन इस बार लखनऊ को चैंपयन बनाना चाहेंगे लेकि उससे पहले वे पुलिस की वर्दी में दिखाई दिए.

auth-image
Edited By: Praveen
Nicholas Pooran
Courtesy: @LucknowIPL

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच सज चुका है और सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम शामिल है. पूरन लखनऊ के साथ जुड़ चुके हैं और वे इसमें दबंग अवतार में नजर आए हैं. बता दें कि पूरन इस बार लखनऊ को चैंपयन बनाना चाहेंगे लेकि उससे पहले वे पुलिस की वर्दी में दिखाई दिए.

पूरन लखनऊ के लिए आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले लखनऊ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें पुलिस की वर्दी में देखा गया. इस वीडियो में उन्हें हिंदी बोलते हुए सुना जा सकता है और ये मजेदार वीडियो सामने आया है. पूरन का ये मजेदार वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उन्हें पुलिस के अंदाज में देखा जा सकता है.

निकोलस पूरन पुलिस की वर्दी में आए नजर

निकोलस पूरन अब लखनऊ के साथ जुड़ चुके हैं और उनका मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पूरन को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की नजल करते हुए नजर आए. दरअसल, सलमान ने दबंग फिल्म में चुलबुल पांडे का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे. उसी किरदार का पूरन भी नकल करते हुए नजर आए और इसका वीडियो भी एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.

पूरन को इस वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि " हम यहां के रॉविनहुड हैं. चलो इसे एक-एक रन लेकर करते हैं. वरना इतने छक्के मारेंगे कि कंफ्यूज हो जाओगे कि बाउंड्री पर फील्डर्स खड़ें या फिर बॉल बॉय." इसके बाद एक को कहते हुए सुना जा सकता है कि "15 रन प्रति ओवर चेज करोगे बहुत भरोसा है अपने आप पर?"

इसके जवाब में पूरन कहते हैं कि "भरोसा भी है और ताकत भी है और पागलपन तो हद से ज्यादा है." फिलहाल उनका ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर फैंस के दिन बना रहा है.

Topics