menu-icon
India Daily

9 चौके 2 छक्के...Harry Brook ने 7वां शतक ठोक किया बड़ा कमाल, तोड़ा गिलक्रिस्ट का ये रिकॉर्ड

Harry Brook: इस वक्त इंग्लैंड टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में चल रहा है, जिसमें हैरी ब्रूक ने पहली परी में बढ़िया बैटिंग की और करियर का 7वां शतक ठोक दिया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Harry Brook
Courtesy: Twitter

Harry Brook: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में चल रहे पहले टेस्ट में हैरी ब्रूक ने कमाल कर दिया है. इंग्लैंड के लिए 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे ब्रूक ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 123  गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. शतक पूरा करने के लिए 9 चौके और 2 छक्के लगाए. ब्रूक की इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे, फिर गेंदबाजी में बढ़िया शुरुआत करते हुए 45 रनों पर 3 विकेट गिरा लिए थे, लेकिन इसके बाद ब्रूक ने मोर्चा संभाला और शतक ठोक इंग्लैंड की मुश्किल से बाहर निकाला. इंग्लैंड 5 विकेट पर 265 रन बना चुका है.

ब्रूक ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का ये रिकॉर्ड

हैरी ब्रूक ने 2300 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट में 2000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने इस मामले में टिम साउदी और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा, साउदी ने 2418 गेंद ली थीं, जबकि गिलक्रिस्ट ने 2 हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिए 2483 गेंदों का सामना किया था. इस मामले में नंबर एक पर नंबर एक पर बेन डकेत हैं, जिन्होंने 2292 गेंदों पर टेस्ट में 2 हजार रन पूरे किए थे.



हैरी ब्रूक का टेस्ट रिकॉर्ड

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए अब तक बढ़िया रहे हैं. उन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक 22 टेस्ट मैचों में 6 शतक और 1 दोहरे शतक के साथ 2018 रन बना चुके हैं. उनका बैटिंग औसत 59.35 का है.



कौन हैं हैरी ब्रूक?

हैरी ब्रूक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जो मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं. वो किसी भी कंडीशन में आकर तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. इस खिलाड़ी को इंग्लैंड का फ्यूचर कहा जा रहा है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के.

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.