IPL 2025

Jacob Duffy: न्यूजीलैंड के जैकब डफी बने टी20I के नंबर वन गेंदबाज, पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में काटा था गदर

New Zealand pacer Jacob Duffy became number one T20I bowler: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी टी-20I के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.

Social Media

New Zealand pacer Jacob Duffy became number one T20I bowler: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ ही डफी ने बाएं हाथ के स्पिनर एकल होसैन को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा किया.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में डफी का शानदार प्रदर्शन

इस समय दुनिया के कई बड़े क्रिकेटर फ्रैंचाइज क्रिकेट में व्यस्त हैं, लेकिन पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे ने क्रिकेट प्रेमियों को कुछ शानदार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले देखने का मौका दिया. पाकिस्तान का यह दौरा पांच मैचों की टी20 सीरीज से शुरू हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से हराकर सीरीज जीत ली.

इस सीरीज में, जहां टिम सेइफर्ट ने सबसे अधिक रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता, वहीं गेंदबाजी में जैकब डफी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में विविधता और पेस का अच्छा इस्तेमाल किया और किवीज़ की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई. डफी ने इस सीरीज में पांच मैचों में 13 विकेट लिए और उनकी गेंदबाजी का औसत 8.38 रहा. इसके साथ ही उनका इकोनॉमी रेट 6.16 था.

Jacob Duffy डफी की रैंकिंग में उछाल

इन शानदार आंकड़ों के साथ ही जैकब डफी ने आईसीसी की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 723 अंक प्राप्त किए और शीर्ष स्थान पर आ गए. एकल होसैन, जो पहले नंबर पर थे, अब 707 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. डफी के लिए यह एक बड़ा मौका है, क्योंकि उन्होंने अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की आधिकारिक टीम में जगह नहीं बनाई थी.

Jacob Duffy का टी20I करियर

अब तक डफी ने 23 टी20I मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 32 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 16.09 और इकोनॉमी रेट 6.99 है. डफी को इस प्रारूप में चार बार चार विकेट हॉल भी मिले हैं, जिसमें से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इस सीरीज के पहले टी20I में रहा, जिसमें उन्होंने 14 रन देकर 4 विकेट लिए.

जहां तक उनके ओडीआई करियर की बात है, तो हाल ही में चल रही ओडीआई सीरीज में डफी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह इस सीरीज में अब तक 5 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, और इस मामले में वह साथी खिलाड़ी नाथन स्मिथ और बेन सियर्स के साथ बराबरी पर हैं. उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी दूसरे ओडीआई मैच में रही, जहां उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट झटके थे.