New Zealand central contracts: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी कर दी है. 2 नए खिलाड़ियों को एंट्री मिली है. नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन को केंद्रीय अनुबंध मिला है. यह दोनों डेवोन कॉन्वे और फिन एलन की जगह भरेंगे, जिन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया था. दोनों ओपनर बल्लेबाज फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने का फैसला नहीं किया था.
New Zealand have finalized a list of 20 names for their 2024/25 central contracts list.
— ICC (@ICC) September 3, 2024
Details ➡️ https://t.co/MeE9qjZxyw pic.twitter.com/Wo6QP2BNjN
अंडर 19 एक साथ खेल चुके हैं
स्मिथ और क्लार्कसन दोनों ने अंडर-19 लेवल पर न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व भी किया है. साल 2016 में बांग्लादेश में खेले गए ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ी कीवी टीम का हिस्सा थे. अब जल्द ही की टीम को 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है. फिर वो श्रीलंका और भारत का दौरा भी करेगी.
न्यूजीलैंड 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.