menu-icon
India Daily

NZ Central Contracts: नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी, इन 2 खिलाड़ियों की चमक गई किस्मत

New Zealand central contracts: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और मीडियम पेसर जोश क्लार्कसन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह दोनों डेवोन कॉन्वे और फिन एलन की जगह पूरी करेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
NZ Central Contracts:
Courtesy: Twitter

New Zealand central contracts: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी कर दी है. 2 नए खिलाड़ियों को एंट्री मिली है. नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन को केंद्रीय अनुबंध मिला है. यह दोनों डेवोन कॉन्वे और फिन एलन की जगह भरेंगे, जिन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया था. दोनों ओपनर बल्लेबाज फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने का फैसला नहीं किया था.

अब 27 साल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और मीडियम पेसर क्लार्कसन कीवी टीम में खेलते दिखेंगे. वो पहले 3 वनडे और टी20 आई खेले हैं. वहीं 26 वर्षीय स्मिथ ने अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.

नाथन स्मिथ को डेब्यू का इंतजार

26 साल के स्मिथ को इसी साल मार्च में घरेलू क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द ईयर (NZC अवॉर्ड) से नवाजा गया था. उन्होंने प्लंकेट शील्ड के पिछले सीजन में 17 विकेट लिए थे, जो सीजन में सबसे ज्यादा थे. अब जल्द ही वो इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. वहीं 27 साल के मिडियम पेसर क्लार्कसन 3 वनडे और टी-20 मैच खेल चुके हैं.



अंडर 19 एक साथ खेल चुके हैं

स्मिथ और क्लार्कसन दोनों ने अंडर-19 लेवल पर न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व भी किया है. साल 2016 में बांग्लादेश में खेले गए ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ी कीवी टीम का हिस्सा थे. अब जल्द ही की टीम को 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है. फिर वो श्रीलंका और भारत का दौरा भी करेगी.

न्यूजीलैंड 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.