NZ vs PAK: मुहम्मद अब्बास का गजब का कारनामा, तोड़ डाला पांड्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में मुहम्मद अब्बास ने अपनी धमाकेदार पारी से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने मात्र 24 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया और वे वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशथक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रुणाल पांड्या को पीछे छोड़ा है.

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में मुहम्मद अब्बास ने अपनी धमाकेदार पारी से सबको हैरान कर दिया. पाकिस्तानी मूल के अब्बास ने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 26 गेंदों में 52 रन बनाकर न सिर्फ न्यूज़ीलैंड की टीम को मुश्किल से उबारा बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 344/9 का मजबूत स्कोर बनाया. लेकिन शुरुआत में ही न्यूज़ीलैंड का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था. उन्होंने 50 रनों के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने शानदार साझेदारी की. मिचेल 76 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चैपमैन ने शतकीय पारी खेली और 111 गेंदों में 132 रन बनाये.
मुहम्मद अब्बास ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी
अब्बास के सामने जब सब उम्मीदें टूट रही थीं तब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न्यूज़ीलैंड को 350 रन के करीब पहुंचा दिया. खास बात ये रही कि उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इस तरह से वो एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हुए. अब्बास ने वनडे डेब्यू पर सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के नाम था, जिन्होंने 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.
क्रुणाल पांड्या का टूटा रिकॉर्ड
अब्बास की 24 गेंदों में 50 रन की पारी ने उन्हें विश्व क्रिकेट में एक नई पहचान दिलाई. इससे पहले सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड क्रुणाल पांड्या के नाम था, जिन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. अब्बास ने यह रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के एलिक एथनाजे का नाम आता है, जिन्होंने 26 गेंदों पर ही वनडे डेब्यू में ये कमाल किया था. इसके अलावा भारत के ईशान किशन भी 33 गेंदों पर डेब्यू पर अर्धशतक लगाकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं.
न्यूजीलैंड की पहले मैच में जीत
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवरों में 271 रनों पर ऑलऑउट हो गई. ऐसे में इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 73 रनों से अपने नाम कर लिया.
Also Read
- IPL 2025: RCB के खिलाफ हार को पचा नहीं पा रहे हैं चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग! हार के लिए पिच को ठहरा दिया जिम्मेदार
- IPL 2025: नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए एमएस धोनी तो वीरेन्द्र सहवाग ने उड़ाया मजाक, बोले- 'बैटिंग करने जल्दी आ गए...'
- IPL 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह! मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने दिग्गज गेंदबाज की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट