menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, मिचेल सैंटनर बने कप्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्कावड की घोषणा कर दी है. इस टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में सौंपी गई है. पारी की शुरूआत करते हुए युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Mitchell Santner
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्कावड की घोषणा कर दी है. इस टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में सौंपी गई है. बता दें कि केन विलियम्सन के कप्तानी छोड़ने के बाद कीवी टीम के लिए टॉम लैथम समेत कई खिलाड़ियों को कप्तान बनाया गया. हालांकि, इसके बाद फैसला लिया गया कि वाइट बॉल में सैंटनर ही टीम के कप्तान होंगे.

बता दें कि आईसीसी ने सभी क्रिकेट बोर्ड को 12 जनवरी तक का समय दिया था कि वे अपने स्कावड की घोषणा करें. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने स्कावड की घोषणा कर दी है. इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ में कुछ युवा प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है.

कॉन्वे, विलियम्सन और रचिन रविंद्र करेंगे बल्लेबाजी में अगुवाई

इस टीम में ब्लैककैप्स के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन का नाम शामिल है. वे टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और न्यूजीलैंड को उनसे इस टूर्नामेंट में काफी उम्मीद होगी. इसके अलावा पारी की शुरूआत करते हुए युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे करते हुए दिखाई दे सकते हैं. तो वहीं मिडिल ऑर्डर में टॉम लैथम, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इसी के साथ बल्लेबाजी में ये टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

सैंटनर समेत ये खिलाड़ी गेंदबाजी में दिखाएंगे जलवा

अगर कीवी टीम की गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर कप्तान मिचेल सैंटनर स्पिन गेंदबाजी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण में लॉकी फर्ग्यूसन का नाम शामिल है. उनके अलावा इस टीम में नैथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओरूक भी गेंदबाजी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में गेंदबाजी के लिहाज से भी ये टीम खतरनाक नजर आ रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसबेल, नैथन स्मिथ, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, विलियम ओरूक.