menu-icon
India Daily

न्यूजीलैंड ऑलराउंडर Michael Bracewell ने ICC ODI रैंकिंग में काट दिया गदर, टॉप 5 में हुई एंट्री, PAK के खिलाफ मचाई थी तबाही

New Zealand Allrounder Michael Bracewell in top 5 of ICC ODI rankings: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाते हुए टॉप में जगह बना ली है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
New Zealand Allrounder Michael Bracewell in top 5 of ICC ODI rankings
Courtesy: Social Media

New Zealand Allrounder Michael Bracewell in top 5 of ICC ODI rankings: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने अपनी शानदार प्रदर्शन से ICC की ODI रैंकिंग में बड़ा बदलाव किया है. पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीती गई सीरीज में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ब्रेसवेल ने ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बनाई है. वह अब रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

ब्रेसवेल ने अपने साथी खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को पीछे छोड़ते हुए ऑलराउंडर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कब्जा किया. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के सबसे ऊंचे रैंक वाले ऑलराउंडर बन गए हैं.

तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन

ब्रेसवेल ने तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 40 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था. यह पारी टीम की कुल 264/8 के स्कोर में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और आठ ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया.

ब्रेसवेल ने रैंकिंग में लगाई छलांग

ब्रेसवेल के इस प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा. वह अब ICC के ऑलराउंडर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बेन सियर्स ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 स्थान की छलांग लगाई और अब वह ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ICC की रैंकिंग में शीर्ष स्थान

ODI ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ऊपर अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजाई हैं, जिनके पास 296 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. उनके बाद उनके ही देश के मोहम्मद नबी 292 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. भारत के शुभमन गिल बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे और भारत के रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं.