Nepal Cricket Team: नेपाली क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी है! हाल ही में हुए नेपाल दौरे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाली क्रिकेटर्स को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने नेपाली टीम को बताया कि वे नेपाल क्रिकेट के विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे और जल्द ही नेपाली टीम को भारत में ही अपना होम ग्राउंड मिल जाएगा.
जयशंकर 4 और 5 जनवरी को नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सौद के निमंत्रण पर नेपाल आए थे. इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की. वहां से लौटते हुए उन्होंने खासतौर पर नेपाली क्रिकेट टीम से मुलाकात की और तस्वीरें भी साझा कीं.
अब नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने बताया है कि जयशंकर ने नेपाल को होम ग्राउंड देने का वादा किया है.
Delighted to interact with members of the Nepal Cricket team & @CricketNep.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 4, 2024
Congratulated them on qualifying for the T20 World Cup. Assured them of India’s support in their preparations. Underlined our commitment to the growth of cricket in Nepal. pic.twitter.com/C77yScjCUz
रोहित ने कहा, "उनसे मिलना बड़ी खुशी की बात थी. वे खुद हमसे मिलने के लिए तैयार हो गए थे. वह हमें विश्व कप के लिए चुने जाने पर भी बहुत खुश थे. और उन्होंने इस बारे में बात की कि आने वाले दिनों में बीसीसीआई से हमें क्या मदद मिल सकती है."
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने यह हमारी किसी मांग से पहले ही कह दिया था. मुझे लगता है कि अफगानिस्तान के क्रिकेट में पिछले दस सालों में हुई तरक्की में बीसीसीआई की बड़ी भूमिका है. उन्होंने अफगानिस्तान को होम ग्राउंड दिया था."
इस प्रस्ताव के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, "इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा. हमें वहां अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने का मौका मिलेगा. वहां अलग तरह की पिचें हैं. वहां की किसी टीम के साथ खेलना बड़ा फायदा होगा."
यह खबर सुनकर नेपाली क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि टीम के प्रदर्शन में तेजी से सुधार आएगा.