Neil Wagner Retires: न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अचानक संन्यास का ऐलान कर हैरान कर दिया है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 फरवरी से हो रही है. इससे पहले वैगनर के इस फैसले ने सभी को हिला दिया है. नील वैगनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम के प्लेइंग इलेवन शामिल नहीं किया गया. इसके बाद उनका ये ऐलान आया है. वे न्यूजीलैंड के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाना है. नील वैगनर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. संन्यास के फैसले के बाद भी टीम के साथ बने रहेंगे. उन्हें क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से रिलीज किया जाएगा.
बाएं के हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी न्यूजीलैंड की टीम का भी हिस्सा थे. बाएं के हाथ वैगरन टीम इंडिया के खिलाफ यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 8 विकेट लिए हैं.
नील वैगनर का इंटरनेशल करियर उतरा-चढ़ाव से भरा रहा. शुरुआत में टीम में पैर जामाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. टीम से वो लगातार अंदर-बाहर होते रहते थे. लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रर्दशन कर उन्होंने एक पक्के गेंदबाज के रूप में अपनी जगह बनाई. 2014 में टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. ऑकलैंड में पहला टेस्ट खेला गया. न्यूजीलैंड ने वैगनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में भी 4 विकेट झटके. भारत के खिलाफ खेले टेस्ट मैच से उनके लिए हालात एकदम से बदल गए. अपने धारदार प्रदर्शन के बाद उनका काफी नाम हुआ और न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में हमेशा के लिए एक स्थान मिला.
37 साल के नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए 64 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 27.57 की औसत से 260 विकेट लिए हैं. वो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कोई वनडे या T20 नहीं खेला.