'ये बंदा गोल्ड ही लाएगा', ओलंपिक से पहले फिर नीरज चोपड़ा बने चैंपियन, वायरल हो गया वीडियो

भाला फेंक प्रतियोगिता में अगर मैदान में नीरज चोपड़ा हैं तो उन्हें गोल्ड ही लाना है. किसी और पदक की उम्मीद उनसे नहीं की जाती है. नीरज चोपड़ा ने हर बार खुद को साबित किया है. ओलंपिक से लेकर पावो नूरमी गेम्स तक उन्होंने अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ा है. उन्होंने 85.97 मीटर थ्रो फेंककर एक बार फिर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. आइए जानते हैं उन्होंने इस बार कैसे इतिहास रचा है.

Social Media
India Daily Live

टोक्यो ओलंपिक के जेवलिन थ्रो में भारत के लिए इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा की प्रतिभा का दुनिया लोहा मान रही है. उन्होंने फिन लैंड के टुर्क में आयोजित नूरमी गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने करीब 85.97 मीटर दूरी पर भाला भेंका और पहला पदक हासिल कर लिया. उन्होंने फिनलैंड के टोनी केरानन को पीछे छोड़ दिया. वे महज 84.19 मीटर दूर ही भाला फेंक सके. उन्हें सिल्वर मेडल मिला है.

ओलिवियर हेलांडर ने 83.96 मीटर भाला फेंका और ब्रॉन्ज अपने नाम हासिल किया. नीरज का दूसरा थ्रो बिगड़ा लेकिन उन्होंने ऐसी वापसी की कि गोल्ड उनके नाम हो गया. 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच पेरिस में ओलंपिक गेम्स होने वाला है, ऐसे में नीरज चोपड़ा का जलवा कायम रहना जरूरी है. नीरज बीते महीने इंजर्ड थे, जिससे वे उबर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

ये बंदा गोल्ड ही लाएगा

नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल ही लेकर आते हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने गोल्ड हासिल किया. वर्ल्ड एथिलेटिक्स चैंपियनशिप में वे गोल्ड लाते-लाते रह गए थे. डायमंड लीग 2022 में उन्होंने गोल्ड हासिल किया. वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने गोल्ड झटका. एशियन गेम्स 2018 में उन्होंने गोल्ड जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी उन्होंने गोल्ड ही जीता. अब उनकी नजरें अगले ओलंपिक पदक पर हैं. वे तैयारियों को लेकर बेहद आश्वस्त हैं.

नीरज चोपड़ा कह चुके हैं कि मांसपेशियों का दर्द उन्हें परेशान करता है लेकिन वे खुद को मजबूत बनाकर ही रहेंगे. वे कई मैचों से दूरी बनाकर खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं. नीरज चोपड़ा से उम्मीदें हैं कि इस बार भी भारत को वे गोल्ड मेडल दिलाकर ही रहेंगे. उनकी फिटनेस अभी दुरुस्त है और वे अपने शानदार फॉर्म में हैं. उनका आत्मविश्वास भी बेहद शानदार है. बस अब एक और जीत का इंतजार है.