Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सिल्वर दिलाने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. नीरज अब 22 अगस्त 2024 को लुसाने डायमंड लीग में एक्शन में नजर आने वाले हैं. उन्होंने खुद इसकी पुष्टि कर दी है. नीरज ने पेरिस ओलंपिक के दौरान कहा था कि वो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में खेलना चाहते हैं. इसलिए लिए नीरज को डायमंड लीग के एक लेग में खेलना जरूरी था. नीरज के पास 2 विकल्प थे, पहला ये कि वो 22 अगस्त को लुसाने में खेलते या फिर 5 सितंबर को ज्यूरिख में, इसलिए उन्होंने पहला विकल्प ही चुना, इसलिए अब वो लुसाने लेग में जैवलिन थ्रो करते दिखेंगे.
Magglingen, Switzerland: Athlete Neeraj Chopra says, "I didn't have 1% of disbelief in surpassing Arshad Nadeem's throw. In javelin, it is not difficult to increase the throw by 2-3m. Before this, Arshad's best throw was 90.18m, which came in the Commonwealth Games, while mine… pic.twitter.com/QSObdzXIWD
— IANS (@ians_india) August 17, 2024
कहां होना है डायमंड लीग का फाइनल
बता दें कि डायमंड लीग फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रसेल्स में होना है. नीरज इसी फाइनल को खेलना चाहते हैं. इसके लिए हर एक एथलीट को एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, जबकि तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं.
He's back on the track! 🔥 #TeamIIS athlete and Double Olympic medalist #NeerajChopra has announced his entry to the #LausanneDL on August 22nd. 🇨🇭 #CraftingVictories 🇮🇳 #DiamondLeague #WandaDL pic.twitter.com/sEtRgwD3Vt
— Inspire Institute of Sport (@IIS_Vijayanagar) August 17, 2024
डायमंड लीग चैंपियन बन चुके हैं नीरज
नीरज ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे. इस बार भी उनकी नजर चैंपियन बनने पर है.