जल्द ही एक्शन में दिखाई देंगे Neeraj Chopra, भारत में होने वाले टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
Neeraj Chopra: भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर होने वाले इंटरनेशनल जैवलिन थ्रो टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगे. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है.

Neeraj Chopra: ओलंपिक में गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा हमेशा ही आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. उन्होंने 2021 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड हासिल कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया था. ऐसे में अब वे एक बार फिर से एक्शन में दिखाई देने वाले हैं. नीरज कोइस बार भारत में खेलते हुए देखा जा सकेगा, जहां पर दुनिया के शीर्ष-10 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर होने वाले इंटरनेशनल जैवलिन थ्रो टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगे. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है.
भारत में जैवलिन थ्रो को बढ़ावा देने के लिए कराया जा रहा ये टूर्नामेंट
2021 में टोक्यो ओलंपिक में अपने ऐतिहासिक स्वर्ण के बाद, चोपड़ा ने पिछले साल पेरिस में ओलंपिक रजत जीतने से पहले विश्व चैंपियनशिप में एक रजत (2022, यूजीन) और एक स्वर्ण (2023, बुडापेस्ट) जीता था. इसके अलावा, पिछले तीन वर्षों में लगातार पोडियम फिनिश के साथ डायमंड लीग में उनका दबदबा रहा है. उन्होंने 2022 में ज्यूरिख में खिताब जीता और 2023 यूजीन और 2024 ब्रुसेल्स में रजत पदक अपने नाम किया था.
हालांकि, चोपड़ा ने इस बीच की अवधि में घर पर केवल एक बार प्रतिस्पर्धा की है. पिछले साल मई में, वह भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने 82.27 मीटर की थ्रो के साथ जीत हासिल की थी. ऐसे में भारत में इस खेल के प्रति बढ़ती हुई रूचि को देखते हुए AFI उनकी वैश्विक लोकप्रियता को भुनाने के लिए घर पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की योजना बना रहा है.
AFI अध्यक्ष ने भी दिया बड़ा बयान
निवर्तमान एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने चंडीगढ़ में कहा, "हम भारत में एक शीर्ष जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता आयोजित करना चाहते हैं, जिसमें दुनिया के शीर्ष-10 भाला फेंक खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे. यह एक आमंत्रण टूर्नामेंट होगा जो इस साल के अंत में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि 2025 में सितंबर महीने में इसका आयोजन किया जा सकता है.
Also Read
- SA vs PAK: पाकिस्तान से हुई बड़ी चूक ICC ने लगाया जुर्माना, बाबर सहित कप्तान शान मसूद की मैच फीस में होगी कटौती
- जसप्रीत बुमराह लगातार दूसरी बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुए नॉमिनेट, BGT में गेंदबाजी से मचाया था कहर
- 'विराट कोहली ने नॉन वेज पर कंट्रोल किया, सालों से चिकन नहीं खाया तो फिर ये क्यों...', ये क्या बोल गए पाकिस्तानी दिग्गज