ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने शोसल मीडिया पर 3 तस्वीरें पोस्ट की. तस्वीर में उनके साथ उनकी पत्नी हिमानी नजर आईं. नीरज और हिमानी की शादी का कार्यक्रम बहुत ही गुपचुप तरीके से रखा गया था. शादी में सिर्फ लड़का और लड़की के परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए. शादी बिना किसी शोर-शराबे के हुई.
नीरज की शादी के बाद लोग उनकी पत्नी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है. उनकी पत्नी का नाम हिमानी मोर है पत्नी हिमानी (25 वर्ष) टेनिस खिलाड़ी हैं. वह सोनीपत की रहने वाली हैं और उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से पढ़ाई की है. वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की. उनका एक भाई हिमांशु भी है जो एक टेनिस खिलाड़ी है.
हिमानी नीरज चोपड़ा से पहले फेमस हो गईं थी. नीरज चोपड़ा का नाम टोक्यो ओलंपिक के बाद दुनिया में गुंजा. 2020 टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता. उसके बाद नीरज छा गए. वो भारतीय खेलों के गोल्डन बॉय कहलाए. इसके बाद नीरज ने आगे चलकर 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भी गोल्ड जीता. 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
2012 में किया भारत का प्रतिनिधित्व
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी सानिया मिर्जी की जुनियर रही हैं. हिमानी ने साल 2012 में पहली बार तब ध्यान खींचा जब उन्होंने मलेशिया में हुए अंडर 14 जूनियर फेड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 2016 में मलेशिया में आयोजित विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) की वेबसाइट के अनुसार, हिमानी की करियर की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग 2018 में एकल में 42 और युगल में 27 थी. उन्होंने 2018 में ही AITA इवेंट्स में खेलना शुरू किया था. वो 14 हफ्तों तक लगातार AITA की डबल्स रैंकिंग की टॉप 30 खिलाड़ियों में रहीं.