Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आगामी एशियन एथलेटिक्स चैंपियंशिप 2025 से बाहर हो गए हैं. यह चैंपियनशिप 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित होगी. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने हाल ही में कोच्चि में हुए फेडरेशन कप के बाद भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें नीरज का नाम शामिल नहीं है.
बता दें कि भारत के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा इस समय आलोचना का सामना कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोवर अरशद नदीम को टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद पहलगाम हमला हुआ और इसके बाद से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच उन्होंने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है.
नीरज चोपड़ा इस समय दोहा डायमंड लीग (16 मई) और नीरज चोपड़ा क्लासिक (24 मई) की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने इस सीजन की शुरुआत पोटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल में 84.52 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर की थी. सूत्रों के मुताबिक, नीरज ने अपनी ट्रेनिंग और बड़े टूर्नामेंट्स पर ध्यान देने के लिए एशियन चैंपियनशिप को छोड़ने का फैसला किया है.
नीरज की गैरमौजूदगी में भारत की ओर से पुरुष जैवलिन थ्रो में सचिन यादव और यश वीर सिंह हिस्सा लेंगे. सचिन ने कोच्चि में हुए फेडरेशन कप में 83.86 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा, उन्होंने 38वें नेशनल गेम्स में 84.39 मीटर का थ्रो कर नया रिकॉर्ड बनाया था. दूसरी ओर, यश वीर सिंह ने इंडियन ओपन एथलेटिक्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम्स के रजत पदक विजेता किशोर जेना को पछाड़कर जैवलिन थ्रो का खिताब अपने नाम किया था.