menu-icon
India Daily

Neeraj Chopra net worth: हिमानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले नीरज चोपड़ा कितने करोड़ के हैं मालिक, जानिए अंदरखाने की बात

Neeraj Chopra Announces Marriage With Himani: नीरज चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी घोषणा की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Neeraj Chopra marries Himani Neeraj Chopra net worth know his bike collection as well
Courtesy: Social Media

Neeraj Chopra net worth: भारतीय एथलीट और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी 2025 को हिमानी से शादी की. नीरज ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक तस्वीर के साथ इस खुशी का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "अपने परिवार के साथ अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया. हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल तक लाया. नीरज  हिमानी." शादी के इस खास मौके पर, नीरज का करियर और संपत्ति भी चर्चा का विषय बनी है. आइए जानते हैं कि आखिर नीरज चोपड़ा कितने करोड़ के मालिक हैं. उनकी नेटवर्थ कितनी है. 

नीरज चोपड़ा की कितनी है नेट वर्थ

2024 तक, नीरज चोपड़ा की अनुमानित नेट वर्थ लगभग ₹37 करोड़ (लगभग $4.5 मिलियन USD) है. उनके आय के स्रोत में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट और भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में उनकी भूमिका शामिल है.

नीरज की मासिक आय लगभग ₹30 लाख है, जिससे उनकी वार्षिक आय ₹4 करोड़ से भी अधिक हो जाती है. इनकम के ये सारे स्रोत उन्हें भारतीय खेल जगत के सबसे अमीर और सफल एथलीट्स में से एक बनाते हैं.

नीरज चोपड़ा के ब्रांड एंडोर्समेंट

नीरज चोपड़ा बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं, जिनमें Nike, Omega, Procter & Gamble, Gatorade, और Under Armour जैसे नाम शामिल हैं. इन ब्रांड्स से होने वाली कमाई नीरज के संपत्ति के जखीरे को और भी बढ़ाती है.

नीरज चोपड़ा का आलीशान घर

नीरज चोपड़ा का घर भी उनकी सफलता को दर्शाता है. वे हरियाणा के कंधरा गांव में एक शानदार तीन मंजिला बंगले में रहते हैं, जो पानिपत से लगभग 16 किलोमीटर दूर है. इस घर में नीरज ने अपने पुरस्कारों और पदकों को प्रदर्शित करने के लिए एक खास जगह बनाई है, जिसमें उनके टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल भी शामिल है.

नीरज चोपड़ा बाइक कलेक्शन

अपने प्रभावशाली कार संग्रह के अलावा, नीरज चोपड़ा के पास लगभग 11 लाख रुपये की कीमत वाली हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर, 1 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली बजाज पल्सर 220F जैसी फैंसी बाइक भी हैं.

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के कंधरा गांव में हुआ था. छोटे से गांव से उठकर उन्होंने विश्व स्तर पर पहचान बनाई. उनका सफर सिर्फ मेहनत और परिवार के समर्थन से संभव हुआ.