अब Ice Palace पर भी गोल्डन बॉय Neeraj Chopra का जलवा
Neeraj Chopra: स्विटजरलैंड के जंगफ्राउजोक को 'यूरोप का शिखर' कहा जाता है. यहां के 'आइस पैलेस' नीरज चोपड़ा की पट्टिका लगाई गई है.
Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. अब उन्हें स्विटजरलैंड में खास सम्मान मिला है. उन्हें जंगफ्राउजोक में मशहूर 'आइस पैलेस' में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया है. इतना ही नहीं नीरज को स्विट्जरलैंड का फ्रेंडशिप एंबेसडर भी बनाया गया है, अब वो एडवेंचर पसंद लोगों को स्विटजरलैंड विजिट करने के लिए प्रेरित करेंगे. यह सम्मान पाकर भारत के ओलिंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा बेहद खुश हैं.
दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए नीरज
दरअसल, स्विटजरलैंड के जंगफ्राउजोक को 'यूरोप का शिखर' कहा जाता है. यहां 'आइस पैलेस' में कई और स्टार खिलाड़ियों की पट्टिकाएं लगी हुई हैं, जिनमें रोजर फेडरर और गोल्फर रोरी मैकलरॉय जैसे दिग्गज शामिल हैं. अब यहां नीरज को भी जगह मिली है. यहां नीरज ने नीरज पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपना एक भाला दिया है, जिसे पट्टिका के साथ ही रखा गया है. स्विटजरलैंड पर्यटन ने एक बयान जारी कर नीरज की शानदार उपलब्धियों की तारीफ की.
मैंने सपने में भी नहीं सोचा था- नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने 'आइस पैलेस' में पट्टिका के अनावरण पर आभार जताते हुए कहा 'इस देश में मुझे जो प्यार और सराहना मिली है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने सपने में इस शानदार आइस पैलेस में पट्टिका लगाए जाने के बारे में भी नहीं सोचा था, फिर भी मैं यहां हूं.
नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां, एक नजर में देखिए उनके गोल्ड मेडल की लिस्ट
- अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2016- नीरज चोपड़ा ने 86.48 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता.
- सोटेविले एथलेटिक्स मीट (2018) -85.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता.
- एशियन गेम्स 2018- जकार्ता में 88.66 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
- 2018 सावो गेम्स- फिनलैंड में नीरज ने 85.6 मीटर का थ्रो करके गोल्ड जीता था.
- 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स- ऑस्ट्रेलिया में नीरज ने 86.47 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था.
- 2020 टोक्यो ओलिंपिक- नीरज ने 87.58 मीटर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.
- डायमंड लीग 2022- जूरिक में नीरज ने 88.44 मीटर के थ्रो के साथ यह लीज जीती थी.
- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023-बुडापेस्ट में नीरज ने 88.17 मीटर थ्रो के साथ पहला स्थान पाया और गोल्ड जीता.