menu-icon
India Daily

ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने शादी की तस्वीरें शेयर कर की दिल जीतने वाली पोस्ट, देखें तस्वीरें

नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हिमानी है. हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हिमानी क्या करती हैं या दोनों का रिश्ता पहले से था. यह भी स्पष्ट नहीं है कि नीरज ने अपने जीवनसाथी को खुद चुना या यह परिवार की पसंद से तय हुआ रिश्ता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Neeraj Chopra Himani wedding photos

Neeraj Chopra Wedding: भारत के स्टार एथलीट और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की घोषणा कर फैंस को चौंका दिया. जैवलिन थ्रो में भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज ने 19 जनवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी की तस्वीरें साझा कीं. इस खास मौके पर केवल उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. नीरज ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. सभी के आशीर्वाद ने हमें इस पल तक पहुंचाया.'

कौन हैं हिमानी

नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हिमानी है. हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हिमानी क्या करती हैं या दोनों का रिश्ता पहले से था. यह भी स्पष्ट नहीं है कि नीरज ने अपने जीवनसाथी को खुद चुना या यह परिवार की पसंद से तय हुआ रिश्ता है.

शादी का ऐलान बना हैरानी का कारण
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद, नीरज की निजी जिंदगी को लेकर सवाल अक्सर चर्चा में रहे. कई बार इंटरव्यू में उनसे शादी और उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने इसे लेकर कभी कुछ नहीं कहा. पेरिस ओलंपिक के बाद भी शादी के सवालों पर परिवार ने चुप्पी बनाए रखी. इस अचानक घोषणा ने फैंस और समर्थकों को हैरान कर दिया.

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां
नीरज चोपड़ा ने हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव से निकलकर एथलेटिक्स में इतिहास रचा. उनकी प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं:

  • 2016: अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक.
  • 2018: कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल.
  • 2021: टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ भारत को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक गोल्ड.
  • पेरिस ओलंपिक: सिल्वर मेडल.
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय.

फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी
नीरज चोपड़ा की शादी ने उनकी जीवन की नई शुरुआत को लेकर फैंस को उत्साहित किया है. उनके प्रशंसक उनकी सफलता के साथ अब उनकी नई व्यक्तिगत पारी के लिए भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.