AFG vs NED: आईसीसी वर्ल्ड कप मे अफगानों के सामने नीदरलैंड्स चुनौती पेश कर रहा है. मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नीदरलैंड्स ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.
दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. अफगानिस्तान ने 6 मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की है. जबकि नीदरलैंड्स ने 6 में से 2 मैच जीते हैं. दोनों टीमें बड़ी टीमों को हरा चुकी हैं. नीदरलैंड्स की टीम 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में आठवें नंबर पर है. उसने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया था. वहीं अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है.
हेड-टु-हेड
नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 9 वनडे खेले गए हैं. अफगानिस्तान ने 7 और नीदरलैंड ने 2 मैच जीते. वहीं वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच मैच नहीं खेला गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद