menu-icon
India Daily

'भगवान से भी बेस्ट हैं Virat', RCB के दिग्गज को इस लीजेंड ने पहना दिया नंबर 1 का ताज

Navjot Singh Sidhu on Virat Kohli: आईपीएल 2024 शुरू होने से 2 दिन पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat and sachin

Navjot Singh Sidhu on Virat Kohli: 22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत होने वाली है. उससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने RCB के दिग्गज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. बयान में उन्होंने कोहली को क्रिकेट के भगवान से भी बड़ा बताया है. आइए जानते हैं कि नवजोत सिंह ने कोहली को लेकर क्या कहा है?

भारत में एक से एक महान क्रिकेटर हुए हैं. अगर उनमें से किसी बेस्ट को चुनने के लिए कहा जाए तो वह सबसे बड़ा टास्क होगा. लेकिन ये टास्क सिद्धू को बहुत ही आसान लगा.

सबसे बेस्ट हैं कोहली

सिद्धू ने कहा है कि विराट कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी से भी बेस्ट हैं. सिद्धू ने इसके पीछे तर्क भी दिया है.

उन्होंने कहा कि विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के राजा हैं. टेस्ट, वनडे और टी-20 में कोहली के जैसे न तो सचिन और न ही गावस्कर हैं.सिद्धू ने इसीलिए कोहली को तीनों से बेस्ट बताया है.

"तीनों फार्मेंट के लिहाज से कोहली सर्वश्रेष्ट"

सिद्धू ने बात इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा- "मैने कोहली को भारत का अबतक का सबसे बेस्ट बैटर के रूप में रेटिंग दी है.  मैं अपने ट्रांजिस्टर में सुनील गावस्कर को वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सुनता था, वह 70 का दशक था. मैं स्कूल बंक करके सिर्फ यह सुनता था कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने बिना हेलमेट के कैसे बल्लेबाजी करते थे. वह उनका एरा था.

 उन्होंने आगे कहा- 15 से 20 साल सुनील गावस्कर का राज रहा फिर तेंदुलकर आए, और 15 से 20 साल उनका एरा रहा. फिर धोनी और फिर विराट आए. चारों में से मैं तीनों प्रारूपों को देखूं तो कोहली को मैं सर्वश्रेष्ट मानूंगा."