Navjot Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति से हटकर एक बार फिर से कॉमेंट्री बॉक्स में वापसी करने जा रहे हैं. माइक थामने से पहले ही सिद्धू ने क्रिकेट पर बयान देने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताया है. सिद्धू यही नहीं रुके उन्होंने विराट को सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से बड़ा बल्लेबाज बता दिया.
नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल में लंबे वक्त के बाद कॉमेंट्री करेंगे. वो हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू से इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि उनको लगता है कि विराट कोहली भारत के सबसे अच्छे क्रिकेटर हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट को आईपीएल में नीचे खेलने आना चाहिए? सिद्धू ने कहा कि मुझे लगता है उसे नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. विराट इस नंबर पर लंबे समय से खेल रहे हैं. आगे वर्ल्ड कप भी है ऐसे में कोहली को तीन नंबर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए.
नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि मैं उन्हें अब तक का सबसे बेहतर बल्लेबाज मानता हूं. एक समय सुनील गावस्कर दुनिया के महान बल्लेबाज थे. हम उन्हें देखना चाहते थे. बिना हेलमेट के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों को खेलते थे. उनका दौर था. फिर सचिन तेंदुलकर का युग आया फिर धोनी और अब विराट कोहली का दौर है. मैं इन सभी में विराट कोहली को सबसे ऊपर रखूंगा, क्योंकि वो तीनों फॉर्मेंट में खेलने के लिए फिट हैं.
सिद्धू ने कहा कि विराट का टेकनीक परफेक्ट है. वो खुद को किसी भी फॉर्मेट में ढाल लेते हैं. अपने करियर के अंतिम चरण में तेंदुलकर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. धोनी, वह फिट थे, लेकिन विराट सुपर फिट हैं. फिटनेस भी कमला की है इसलिए मैं उन्हें सबके ऊपर रखूंगा.
2001 में भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान सिद्धू ने अपने कॉमेंट्री करियर की शुरुआत की. अपने अलग शैली और मजाकिया लहजे के लिए वो काफी फेमस हुए. कॉमेंट्री के दौरान वे शायरी करते हैं. खेल के प्रति उनकी गहरी समझ और अपने करिश्माई व्यक्तित्व से दर्शकों को बांधे रखने की उनकी क्षमता के कारण क्रिकेट के मैदान से कॉमेंट्री बॉक्स तक उन्होंने नाम कमाया. वह खेल में सबसे यादगार आवाज़ों में से एक बन गए.