National Sports Day 2024: आज पूरा देश राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहा है. इस दिन हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद का जन्म हुआ था. उन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है. भारतीय हॉकी को नई पहचान दिलाने वाले इस दिग्गज ने अपने 22 साल के करियर में 400 से ज्यादा गोल किए हैं. भारत सरकार ने 2012 से उनकी जन्मतिथि के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा की थी.
Honoring the Legacy of the Wizard of Hockey, Major Dhyan Chand! 🇮🇳🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) August 29, 2024
This #NationalSportsDay, let’s unite and celebrate the spirit of dreaming big, breaking boundaries, and redefining excellence.
Let’s play with heart, and always #PlayBold. 🙌 pic.twitter.com/T2qFxOQJoL
पहला मैच कब खेला था?
बताया जाता है कि महज 16 साल की उम्र में मेजर ध्यानचंद भारतीय सेना में शामिल हो गए थे. सेना में रहकर ही उन्होंने उस समय के ब्राह्मण रेजीमेंट में मेजर बले तिवारी से हॉकी के गुर सीखे थे. लंबी मेहतन के बाद 13 मई 1926 में उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच न्यूजीलैंड में खेला. फिर साल 1948 में संन्यास लेने की घोषणा की थी.
On National Sports Day, we celebrate the birth anniversary of Major Dhyan Chand, the legend who inspired generations. Let's honor his legacy by staying active and embracing the spirit of sportsmanship!#NationalSportsDay pic.twitter.com/xd7sLmUWAO
— India Post (@IndiaPostOffice) August 29, 2024
आज के दिन क्या-क्या होता है?
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हर साल देश के राष्ट्रपति उन खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने अपने-अपने खेल में बड़ा काम किया है. आज ही के दिन खेल से जुड़े सभी पुरस्कार जैसे अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिए जाते हैं.