menu-icon
India Daily

National Sports Awards 2023: सात्विक-चिराक को खेल रत्न, शमी समेत 26 प्लेयर्स को मिला Arjun Award, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

National Sports Awards 2023: मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को सम्मानित किया गया. उनके अलावा 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
National Sports Awards 2023

National Sports Awards 2023: पिछले साल यानी 2023 में अलग-अलग खेलों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है. 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में सभी सभी चयनित खिलाड़ी इकट्ठा हुए हैं. उन्हें खुद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अवॉर्ड दे रही हैं.

Image

सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिला है. वहीं वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुल अवॉर्ड दिए गए हैं.

3 कोच को लाइफ टाइम अवॉर्ड दिया गया

  1. जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ कोच)
  2. भास्करन ई (कबड्डी, कोच)
  3. जयन्त कुमार पुसीलाल (टेबल टेनिस, कोच)

5 कोच को दिया गया द्रोणाचार्य

  1. गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ)
  2. महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स)
  3. ललित कुमार (कुश्ती)
  4. आरबी रमेश (शतरंज)
  5. शिवेंद्र सिंह (हॉकी) 

 

इन 26 खिलाड़ियों को दिया गया अर्जुन अवॉर्ड

नाम खेल
ओजस प्रवीण देवताले तीरंदाजी
आदिति गोपीचंद स्वामी तीरंदाजी
श्रीशंकर एथलेटिक्स
पारुल चौधरी एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन बॉक्सिंग
आर वैशाली शतरंज
मोहम्मद शमी क्रिकेट
अनुश अग्रवाल घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक हॉकी
सुशीला चानु हॉकी
पवन कुमार कबड्डी
रितु नेगी कबड्डी
सरीन खो-खो
पिंकी लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर शूटिंग
ईशा सिंह शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी टेबल टेनिस
सुनील कुमार रेसलिंग
अंतिम रेसलिंग
रोशी बिना देवी वुशु
शीतल देवी पैरा आर्चरी
अजय कुमार ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव पैरा कैनोइंग

ad