National Games 2025: श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु का जलवा जारी, जीते इतने गोल्ड मैडल
कर्नाटक के दिग्गज तैराक श्रीहरि नटराज और 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने सातवें स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
हल्द्वानी, 3 फरवरी (भाषा) : कर्नाटक के दिग्गज तैराक श्रीहरि नटराज और 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने सातवें स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इन दोनों खिलाड़ियों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है और वे सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.
युवा तैराक धीनिधि देसिंघु ने महिला 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 4 मिनट 24.60 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने चार गुणा 100 मीटर मिश्रित फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता. इस स्पर्धा में उनके साथ श्रीहरि नटराज, आकाश मणि और नीना वेंकटेश भी शामिल थे. टीम ने 3 मिनट 41.03 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पर कब्जा किया.
श्रीहरि नटराज का दबदबा बरकरार
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके 24 वर्षीय श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.09 सेकंड का समय निकालकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता. नटराज इन खेलों में अब तक कुल आठ पदक जीत चुके हैं, जिनमें छह स्वर्ण और दो रजत शामिल हैं.
देसिंघु के कुल 9 पदक, शानदार फॉर्म जारी
धीनिधि देसिंघु ने अब तक नौ पदक जीत लिए हैं, जिनमें छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य शामिल हैं। उन्होंने इससे पहले ये स्पर्धाएं जीतीं:
200 मीटर फ्रीस्टाइल
100 मीटर बटरफ्लाई
चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले
50 मीटर फ्रीस्टाइल
चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले
इसके अलावा, उन्होंने 50 मीटर बटरफ्लाई में रजत और चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले में कांस्य पदक हासिल किया.
कर्नाटक का तैराकी में दबदबा कायम
कर्नाटक के खिलाड़ियों का जलवा जारी है. शॉन गांगुली ने पुरुषों की 200 मीटर मेडले स्पर्धा में 2:06.61 मिनट में जीत हासिल की. विहिथा नयना ने महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 31.46 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता.
दिल्ली और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन
दिल्ली के कुशाग्र रावत ने पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में 8:12.89 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. महाराष्ट्र की सानवी देशवाल ने महिलाओं की 200 मीटर मेडले में 2:24.90 मिनट के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया.
कर्नाटक ने जीते 18 स्वर्ण, कुल 33 पदक
तैराकी में कर्नाटक का दबदबा जारी है. अब तक 37 में से 18 स्वर्ण पदक कर्नाटक के नाम रहे हैं. इस खेल में कर्नाटक ने कुल 33 पदक अपने नाम कर लिए हैं.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)