menu-icon
India Daily

National Games 2025: जोनाथन गाविन ने रचा इतिहास, 15 साल के शूटर ने पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट को दी मात

38वें नेशनल गेम्स के तहत सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला. कर्नाटक के महज 15 साल के जोनाथन एंथनी गाविन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Jonathan Gavin wins gold
Courtesy: X

देहरादून, उत्तराखंड: 38वें नेशनल गेम्स के तहत सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला. ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह और अनुभवी निशानेबाज सौरभ चौधरी पोडियम तक नहीं पहुंच सके, जबकि कर्नाटक के महज 15 साल के जोनाथन एंथनी गाविन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया.

इस प्रतियोगिता में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सौरभ चौधरी और पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह जैसे दिग्गज निशानेबाज शामिल थे. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. सौरभ चौधरी क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए और 9वें स्थान पर रहे। टोक्यो ओलंपिक के बाद से वह अपने पुराने फॉर्म में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस प्रतियोगिता में भी वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके.

15 साल के जोनाथन गाविन ने किया कमाल

फाइनल मुकाबले में हरियाणा और सर्विसेज के तीन-तीन खिलाड़ी थे, लेकिन सभी को पछाड़ते हुए जोनाथन गाविन ने 240.7 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि के साथ वह इस इवेंट के सबसे युवा चैंपियन बन गए.

गाविन ने पहले स्टेज में 99.1 का स्कोर हासिल किया था, लेकिन दूसरे स्टेज में जबरदस्त वापसी करते हुए स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले भी जोनाथन ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

रविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को रजत और कांस्य

सर्विसेज के रविंदर सिंह ने 240.3 अंकों के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि सर्विसेज के ही गुरप्रीत सिंह ने 220.1 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.

सरबजोत सिंह चौथे स्थान पर

पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह से इस फाइनल में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह पोडियम तक नहीं पहुंच सके. उन्हें चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा.

50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल में पंजाब का दबदबा

महिला 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल स्पर्धा में पंजाब की सिफ्त कौर सामरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 461.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली सिफ्त ने अपनी काबिलियत का फिर से परिचय दिया. वहीं, दिग्गज निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने 458.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि कांस्य पदक तेलंगाना की सुरक्षि भारद्वाज के नाम रहा.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)