14 छक्के...8 चौके, 38 गेंदों पर 112 रन, उथप्पा और लिन ने फोड़ डाला, देखें VIDEO

National Cricket League T10: टीम इंडिया के पूर्व स्टार विकेटकीपर बैटर रॉबिन उथप्पा ने अमेरिका की धरती पर बल्ले से तबाही मचाई है. वो नेशनल क्रिकेट लीग टी10 में खेल रहे हैं.

tWITTER
India Daily Live

National Cricket League T10: इन दिनों अमेरिका में नेशनल क्रिकेट लीग टी10 का रोमांच चरम पर है. इस टूर्नामेंट में  सीनियर और जूनियर दोनों खिलाड़ी दम दिखा रहे हैं. भारत से सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा जैसे स्टार भी यहां खेल रहे हैं. इस सीजन के 7वें मुकाबले में भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और और ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बैटर रहे लिन ने बल्ले से तबाही मचाई. इन दोनों ने 38 गेंदों पर 112 रन ठोककर गेंदबाजों के होश उड़ाते हुए शिकागो की टीम को 41 रनों से बड़ी जीत दिलाई.

अगर मैच की बात करें तो शिकागो की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 10 ओवरों में तूफानी बैटिंग करते हुए 172 रन कूट डाले. टीम के लिए रॉबिन उथप्पा और क्रिस लिन ओपनिंग करने आए थे. दोनों ने तेज शुरुआत दिलाई और महज 38 गेंदों पर 112 रन कूट डाले. पहला विकेट 6.2 ओवर में उथप्पा के रुप में गिरा, जबकि लिन नाबाद रहे.



उथप्पा ने 7 तूफानी छक्के जमाए

रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 5 चौके और 7 तूफानी सिक्स जमाए. उन्होंने क्रीज पर आते ही प्रहार शुरू किया और तेजी से रन बटोरे. अपनी पारी 66 रनों की तूफानी पारी से उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

लिन ने 23 गेंदों पर 60* रन ठोके

क्रिस लिन ने 23 गेंदों पर 60* रन किए. उनके बल्ले से 3 चौके और 7 छक्के निकले. उन्होंने 260 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और टेक्सास ग्लेडिएटर्स के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. लिन के अलावा मिकाइल लुइस ने 10 गेंदों पर 34 रन कूटे और टीम को 172 रनों तक पहुंचा दिया.

कैसी रही टेक्सास ग्लेडिएटर्स की पारी

173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टेक्सास ग्लेडिएटर्स टीम ने बढ़िया शुरुआत की, लेकिन पहला विकेट 34 रनों पर गिरा तो फिर टीम बिखर गई. 10 ओवरों में टीम 6 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी और 41 रनों से मैच हार गई. ग्लेडिएटर्स  के लिए जेम्स फुलर ने 13 गेंदों पर 37 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.