menu-icon
India Daily

'मुल्क पहले या बाबर आजम', बासित अली ने देशभक्ति पर उठाए सवाल

बासित अली ने आर्य न्यूज के क्रिकेट शो हर लम्हा पुरजोश" पर कहा , 81 गेंद पर 50 करा है बाबर ने कुल 90 गेंदों में 64 बाबर आजम ने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है और 90 गेंदों में 64 रन बनाए हैं. क्या वो सिर्फ 50 के लिए खेल रहे थे क्या वह केवल अपने मील के पत्थर के लिए खेल रहे थे क्या उन्हें अपने मुल्क के लिए नहीं खेलना चाहिए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Babar Azam
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों में 64 रन की पारी खेलने वाले बाबर आजम की देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गए थे. पाकिस्तान अब रविवार को दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मुकाबला करेगा.

बासित अली ने आर्य न्यूज़ के क्रिकेट शो हर लम्हा पुरजोश पर कहा, 81 गेंद पर 50 करा है बाबर ने कुल 90 गेंदों में 64 बाबर आजम ने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है और 90 गेंदों में 64 रन बनाए हैं. क्या वो सिर्फ 50 के लिए खेल रहे थे क्या वह केवल अपने मील के पत्थर के लिए खेल रहे थे क्या उन्हें अपने मुल्क के लिए नहीं खेलना चाहिए. 'मुल्क पहले या बाबर आजम कोई पुछेगा उनसे. 

बासित अली ने  कहा कि सोशल मीडिया पर हमें लोग गद्दार बोलते हैं क्योंकि हम बाबर आजम को आलोचना करते हैं. बासित अली ने पाकिस्तान के उप-कप्तान सलमान अली आगा की भी आलोचना की, जिन्होंने पाकिस्तान पर पावरप्ले का पूरा फायदा न उठा पाने का आरोप लगाया है. 

सलमान ने संवाददाताओं से कहा, पारी की शुरुआत में फखर की अनुपस्थिति से हम परेशान थे. पिछले पांच या छह सालों में पावरप्ले का उनसे बेहतर उपयोग कोई नहीं कर पाया. पावरप्ले में हमारे पास 30 रन भी नहीं थे (वे 22 रन पर 2 विकेट खो चुके थे). हम जानते थे कि हमें पहली गेंद से ही आक्रमण करना होगा और जोखिम उठाना होगा. इसलिए मैंने वे जोखिम उठाए, लेकिन मेरा मानना ​​है कि मुझे पारी को और आगे ले जाना चाहिए था.