ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लायन बहुत जबरदस्त गेंदबाज हैं, जो दुनिया के टॉप बल्लेबाज़ों को उनकी तेज स्पिन से परेशान करते हैं. हाल ही में 36 साल के लायन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बने.
कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को आउट करने के बाद, लायन ने अपने 10 साल के शानदार टेस्ट करियर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों को चुना. उन्होंने इन खिलाड़ियों को आउट करने के लिए अपने तरीके और रणनीति भी बताई.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सोशल मीडिया हैंडल पर जब उनसे पूछा गया कि उनके खिलाफ सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है, तो लायन ने एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों का नाम लिया - विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स.
लायन ने कहा, "मेरे खिलाफ सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है, ये बहुत मुश्किल सवाल है. मैंने खेल के कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है. मैं आपको तीन नाम दूंगा - विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स."
लायन ने ये भी बताया कि इन बल्लेबाजों को आउट करने का राज वे भी लंबे समय तक समझ नहीं पाए. कैसे उनके डिफेंस को भेदना है.
लायन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 टेस्ट मैचों में विराट कोहली को 7 बार आउट किया है. साथ ही, उन्होंने 2011 से 2013 के बीच 6 टेस्ट मैचों में महान सचिन तेंदुलकर को 4 बार आउट किया है.
हालांकि विराट कोहली के खिलाफ लायन का प्रदर्शन शानदार रहा है. उनके आंकड़े बताते हैं कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलना पसंद है. उन्होंने भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 121 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन बेंगलुरु में 8/50 रहा है.
हालांकि, एबी डिविलियर्स को आउट करने में लायन कम सफल रहे हैं. 12 मौकों पर वह उन्हें सिर्फ दो बार ही आउट कर पाए हैं.