Champions Trophy 2025

Video: 4wd, 4, 4, 4, 4, 4, 4, N Jagadeesan ने VHT में बल्ले से मचाया कहर, एक ओवर में कूट डाले 29 रन

N Jagadeesan Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु और राजस्थान के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबला चल रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने तमिलनाडु को 269 रनों का लक्ष्य दिया था. अभी तमिलनाडु बल्लेबाजी कर रही है.

Social Media

N Jagadeesan Rajasthan vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में तमिलनाडु के ओपनर बल्लेबाज एन जगदीशन ने बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ एक ओवर में 7 चौके जड़ दिए. 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने तमिलनाडु की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे तुषार रहेजा और एन जगदीशन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.6 ओवर में 60 रनों की साझेदारी की. 

राजस्थान के पेसर अमन सिंह शेखावत के खिलाफ दुसरे ओवर में जगदीशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली. इस ओवर में उन्होंने 29 रन बनाए, जिसमें एक चौका वाइड डिलीवरी पर भी थी. ओवर की पहली गेंद पर वाइड पर चौका मारा और फिर शेखावत को लगातार छह चौके जड़कर वह ओवर खत्म किया.

Video में देखें N Jagadeesan की तबाड़तोड़ बैटिंग

इस जोरदार प्रदर्शन ने तमिलनाडु की रन चेज में धार भर दी और जगदीशन ने महज 33 गेंदों में अपने अर्धशतक का आंकड़ा पार किया, जिसमें 9 चौके शामिल थे. वह अंततः 65 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 बाउंड्री शामिल थे. इस खबर को लिखे जाने तक तमिलनाडु ने 44 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन बना लिए हैं. इस समय उसे 32 गेंदों पर 34 रनों की दरकार है. विजय शंकर और वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

मैच की शुरुआत में तमिलनाडु ने राजस्थान को 267 रन पर ऑल-आउट किया था. तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. राजस्थान की पारी में शानदार साझेदारी देखने को मिली, जिसमें अभिजीत तोमर (111 रन) और महिपाल लोमरोर (60 रन) के बीच 160 रन की साझेदारी हुई.

तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खेल पलट दिया. उन्होंने लोमरोर को आउट किया और फिर दीपक हुड्डा (7) और तोमर को भी जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया. वरुण ने 9 ओवरों में 5 विकेट लेकर राजस्थान की पारी को तहस-नहस कर दिया.