menu-icon
India Daily

स्मिथ के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले हुए 2 रिटायरमेंट

Mushfiqur Rahim Announces ODI Retirement: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने ODI क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mushfiqur Rahim Announces ODI Retirement before Champions Trophy 2025 Final India Vs New Zealand Ste
Courtesy: Social Media

Mushfiqur Rahim Announces ODI Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले कुछ बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास ऐलान कर दिया है. भारत के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने ODI क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. अब उनके बाद बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी और  अनुभवी विकेटकीपर-बैटर मुशफिकुर रहीम ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने ODI क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. 

फैंस का जताया आभार

बांग्लादेश के विकेटकीपर-बैटर मुशफिकुर रहीम ने ODI से संन्यास लेते हुए कहा- "आज से मैं ODI से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. अल्हम्दुलिल्लाह सबके लिए. मेरी उपलब्धियां वैश्विक स्तर पर सीमित हो सकती हैं, लेकिन एक बात निश्चित है: जब भी मैंने अपने देश के लिए मैदान में कदम रखा, मैंने अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से 100% दिया."

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- "पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं, और मैंने यह समझ लिया है कि यही मेरी तकदीर है. अल्लाह हम सबको माफ़ करे और हमें सही ईमान दे. मैं अपनी परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके लिए मैंने पिछले 19 वर्षों से क्रिकेट खेला."

2006 में किया था ODI डेब्यू

मुशफिकुर रहीम ने अगस्त 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने ODI करियर की शुरुआत की थी. अब वह इस प्रारूप में बांगलादेश के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने 274 ODI खेले हैं. उनके नाम ओडीआई में 7,795 रन हैं. उनकी औसत 36.42 रही है, जिसमें 9 शतक भी शामिल हैं, और उनका करियर-बेस्ट स्कोर 144 है. विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 243 कैच लिए और 56 स्टंपिंग की हैं.

 चैंपियंस ट्रॉफी में मुशफिकुर का प्रदर्शन खास नहीं रहा. बांग्लादेश की टीम बिना जीत के ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ़ गोल्डन डक दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के  खिलाफ मुशफिकुर ने 2 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा और अंतिम मैच बिना टॉस हो गया था. 

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ही दो खिलाड़ियों ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. वहीं, फाइनल के बाद भी कुछ खिलाड़ी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं.