Ranji Trophy Final: अंडर-19 विश्व कप में अपने बल्ले का लोहा मनवा चुके भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए नए स्टार मुशीर खान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में 19 साल के युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने दूसरी पारी में बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने 136 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी के साथ मुशीर ने सचिन का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो सबसे कम उम के ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाया हो. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 21 साल की उम्र में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.
सचिन ने पंजाब के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने 1994-95 में खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद से पिछले तीन दशकों से सचिन की ये पारी सभी खिलाड़ी के लिए बेंचमार्क बनी रही. जबकि सचिन ने भी इस रिकॉर्ड को ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान में बनाया था. वहीं मुशीर ने भी अपनी ये पारी वानखेड़े में ही खेली.
Mumbai displayed a lot more discipline, patience and commitment in the second innings.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 12, 2024
First, a crucial partnership between @ajinkyarahane88 and Musheer Khan put Mumbai in a solid position. Then, Musheer's stand with @ShreyasIyer15 has taken the game further away from Vidarbha.… pic.twitter.com/pq76C421mO
क्वार्टर फाइनल में मुशीर ने बनाया था दोहरा शतक
विदर्भ के विरुद्ध खेलते हुए मुशीर ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 136 रनों की पारी खेली. मुशीर ने अपनी इस पारी में 10 चौके भी लगाए. इसके पहले बड़ौदा के खिलाफ रणजी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया था. हालांकि बाद उन्होंने अपने इस शतक को दोहरे शतक में तबदील करते हुए 203 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
Poetic 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 12, 2024
A superb knock from Musheer Khan complimented by a lovely 𝑆ℎ𝑎𝑦𝑎𝑟𝑖 by Vivek Razdan 🙌
Do not miss it 📽️ 🔽#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final | #MUMvVID
Follow the match ▶️ https://t.co/k7JhkLhOID pic.twitter.com/9SaF5eT18D
मुशीर हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई हैं.