SMT Final MUM vs MP: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फिर बनाया चैंपियन, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी बेकार
SMT Final: मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बन गया.रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के बाद मुंबई ने इस घरेलू सीजन में तीसरा खिताब अपने नाम किया है.
मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बन गया.रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के बाद मुंबई ने इस घरेलू सीजन में तीसरा खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने मुंबई के सामने 20 ओवरों में 174 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 17.2 ओवरों में ही 180 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया.
रजत पाटीदार की तूफानी पारी पर फिरा पानी
मध्य प्रदेश की ओर से सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 81 रन रजत पाटीदार ने बनाए, हालांकि उनकी इस तूफानी पारी पर पानी फिर गया. पाटीदार को छोड़कर मध्य प्रदेश का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. वेंकटेश अय्यर भी 9 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने. वहीं हरप्रीत सिंह भाटिया ने 23 गेंदों में 15 रन बनाए.
शार्दुल ठाकुर ने दिए झटके
एमपी को शुरुआती झटके शार्दुल ठाकुर ने दिए, जिनकी गेंदों ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जल्दी लगे शुरुआती झटकों की वजह से एमपी की टीम 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.
सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने किया कमाल
पूरे टूर्नामेंट में मुंबई ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में मात्र 17.5 ओवर में ही टारगेट को पूरा कर लिया. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 48 रन बनाए. सूर्यकुमार के बाद अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला चला और उन्होंने 30 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 6 गेंदों में 10 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों में 16 रन बनाए. वहीं सूर्यांश शेडगे ने 15 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेलकर मुंबई को जीत दिला दी.