मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बन गया.रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के बाद मुंबई ने इस घरेलू सीजन में तीसरा खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने मुंबई के सामने 20 ओवरों में 174 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 17.2 ओवरों में ही 180 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया.
रजत पाटीदार की तूफानी पारी पर फिरा पानी
Mumbai are CHAMPIONS of the Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25 🥳
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 15, 2024
Atharva Ankolekar with the winning runs 🙌
Mumbai register a 5-wicket win over Madhya Pradesh 👏👏
Scorecard - https://t.co/4J8WAjUsK9#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/UGzz4cosbQ
शार्दुल ठाकुर ने दिए झटके
एमपी को शुरुआती झटके शार्दुल ठाकुर ने दिए, जिनकी गेंदों ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जल्दी लगे शुरुआती झटकों की वजह से एमपी की टीम 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.
सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने किया कमाल
पूरे टूर्नामेंट में मुंबई ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में मात्र 17.5 ओवर में ही टारगेट को पूरा कर लिया. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 48 रन बनाए. सूर्यकुमार के बाद अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला चला और उन्होंने 30 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 6 गेंदों में 10 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों में 16 रन बनाए. वहीं सूर्यांश शेडगे ने 15 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेलकर मुंबई को जीत दिला दी.