menu-icon
India Daily

आउट होने के बाद हार्दिक के बेटे ने ऐसा क्या कहा कि तिलक वर्मा हो गए हैरान? छोटे अगस्त्य के Video ने जीता दिल

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की तैयारी जोरों पर है। सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अगस्त्य तिलक वर्मा के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mumbai Indians Hardik Pandyas
Courtesy: x

Hardik Pandyas son Augusta video: IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की तैयारी जोरों पर है। सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अगस्त्य तिलक वर्मा के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ रहे हैं.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का प्री-सीजन कैंप जोरों पर है. मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में तिलक को छोटे अगस्त्य को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अगस्त्य एक अनुभवी बल्लेबाज की तरह आत्मविश्वास से अपने शॉट खेलता दिखाई पड़ रहा था.

"आउट का मतलब आउट होता है''

वीडियो में जब वह बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गया, तो तिलक ने किसी बड़े की तरह उसे बल्लेबाजी जारी रखने के लिए कहा. तिलक को आश्चर्य हुआ, जब अगस्त्य ने दृढ़ता से जवाब दिया, "आउट का मतलब आउट होता है," और गेंदबाजी करने पर जोर दिया. इस जवाब ने तिलक को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि छोटे बच्चे आमतौर पर आउट होने की परवाह किए बिना बल्लेबाजी जारी रखने की मांग करते हैं।

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस की नजर छठे खिताब पर

इस बीच, मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 सीज़न के लिए कमर कस रही है, खिलाड़ी धीरे-धीरे अपने खिताब की तलाश से पहले शिविर में इकट्ठा हो रहे हैं. टीम में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं.