IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के इस सीजन में अपनी पांच साल की खिताबी सूखी का अंत करने की पूरी कोशिश करेगी. टीम ने अपनी अहम खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है, और अब सभी की निगाहें इस सीजन पर टिकी हैं. आइए जानते हैं इस सीजन में मुंबई इंडियंस का मुकाबला किस टीम से होगा और उनके पूरे स्क्वाड और मैच टाइमिंग के बारे में. मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को भी बनाए रखा है, जो अब तक पांच बार IPL चैंपियन रह चुके हैं.
टीम ने अपनी ऑक्शन रणनीति में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बौल्ट, दीपक चहर और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विल जैक्स और रयान रिकेल्टन को भी शामिल किया है. इसके अलावा, न्यूजीलैंड के सफेद गेंद के कप्तान मिशेल सेंटनर को भी टीम में जगह मिली है.
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, रॉबिन मिंज, नमन धीर, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब-उर-रहमान, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, एस राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर
मुंबई इंडियंस इस सीजन अपने मुकाबलों को लेकर पूरी तरह तैयार है. आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस के IPL 2025 के सभी मैचों का शेड्यूल किस प्रकार है-