menu-icon
India Daily

IPL 2025 MI Players List: मुंबई ने इन 5 खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना, देखें पूरा स्क्वाड

Mumbai indians full squad, IPL 2025: आईपीएल 2025 में हार्दिक पंड्या ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. मेगा ऑक्शन के जरिए इस टीम ने 18 खिलाड़ी जोड़े और टीम को मजबूत बना लिया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Mumbai indians full squad
Courtesy: Twitter

Mumbai indians full squad, IPL 2025:  मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 के लिए एक दमदार टीम तैयार कर ली है. इस बार टीम ने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बढ़िया कॉम्बिनेशन दिख रहा है. 5 बार की चैंपियन इस टीम ने कुल 18 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के जरिए खरीदे हैं. इस टीम ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत किया है. अगले सीजन जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, और दीपक चाहर की तिकड़ी धमाल मचाएगी.

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, और तिलक वर्मा को पहले ही रिटेन कर लिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में टीम ने 45 करोड़ में 8 विदेशी सहित कुल 20 खिलाड़ियों की खरीदी की है.

मेगा ऑक्शन में मुंबई ने इन 5 खिलाड़ियों पर खर्च किए सबसे ज्यादा पैसे

  1. ट्रेंट बोल्ट- 12.50 करोड़
  2. दीपक चाहर- 9.25 करोड़
  3. विल जैक्स- 5.25 करोड़
  4. नमन धीर- 5.25 करोड़
  5. अल्लाह गज़नफर-4.80 करोड़

MI ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

  • जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़
  • सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़
  • हार्दिक पांड्या- 16.35 करोड़
  • रोहित शर्मा- 16.30 करोड़
  • तिलक वर्मा- 8 करोड़

आईपीएल 2025 के लिए MI का पूरा स्क्वाड

मुंबई इंडियंस (23)
रिटेन प्लेयर- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव

नए खिलाड़ी- जोफ्रा आर्चर, नमन धीर, रॉबिन मिन्ज, कर्ण शर्मा, रायन रिकल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, केएल श्रीजीत, रीस टॉप्ली, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, वी. सत्यनारायण, बेवन जैकब्स, विग्नेश पुथुर, अर्जुन तेंदुलकर, लिज्जाड विलियम्स, अश्वनी कुमार.