WPL में मुंबई इंडियंस की पहली जीत, गुजरात जाइंट्स को 5 विकेट से धोया
गुजरात के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने नैट स्किवर की 39 गेंद में 11 चौकों से 57 रन की पारी की मदद से 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाकर मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की.
विमेंस प्रीमियर लीग के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में यह मुंबई की पहली जीत है. वहीं गुजरात की 3 मैचों में दूसरी हार. हेली मैथ्यूज की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद नैट स्किवर ब्रंट के अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां गुजरात जाइंट्स को पांच विकेट से हराकर इस टीम के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
गुजरात के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने नैट स्किवर की 39 गेंद में 11 चौकों से 57 रन की पारी की मदद से 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाकर मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की.
गुजरात जाइंट्स की टीम इससे पहले मैथ्यूज (16 रन पर तीन विकेट), अमेलिया केर (22 रन पर दो विकेट) और नैट स्किवर (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 120 रन पर ढेर हो गई. हरलीन देओल (32 रन) गुजरात की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं. उनके अलावा सिर्फ केशवी गौतम (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई इंडियन्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 37 रन बनाकर सतर्क शुरुआत की. नैट साइवर-ब्रंट ने 39 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. ये इस सीजन में नैट साइवर-ब्रंट का लगातार दूसरा अर्धशतक है. हेली मैथ्यूज ने 17 रन और अमेलिया केर ने 19 रनों का योगदान दिया और, जिसके चलते मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर ही 16.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.