IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के सफर की ऐसे होगी शुरुआत, देखें पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2024 के लिए मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है. जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. हालांकि मुंमई के टीम के सफर के शुरुआत गुजरात के साथ होगी. IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच

India Daily Live

IPL 2024 Mumbai Indians: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत को लेकर पूरी जानकारी सामने आ गई है. सीजन का पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं बहुत से ऐसे आईपीएल के फैन हैं जो अपनी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस के सभी मैच के बारे में जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

आईपीएल को लेकर फैंस के बीच खूब है क्रेज

भारत में आईपीएल को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है. बहुत से क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीमों के मैचों को लेकर उत्साहित रहते हैं. जहां कुछ चेन्नई तो कुछ बेंगलुरु के मैच को लेकर अलग तरह से जोश में रहते हैं. वहीं बहुत से ऐसे भी बहुत से फैंस हैं जो मुंबई और दिल्ली के प्रशंसक हैं. वो प्रशंसक इस वजह से हैं क्योंकि उनके पसंदीदा खिलाड़ी इस टीम से खेल रहा है. जैसे कोई महेंद्र सिंह धोनी का फैन है तो कोई विराट कोहली तो वहीं कुछ लोग वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के फैन हैं. 

मुंबई का सफर 24 मार्च को होगा शुरू

मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7 बजकर 30 मिनट से अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं मुंबई का दूसरा मुकाबला 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से हैदराबाद में शाम के समय खेला होगा. वहीं टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला मुंबई और राजस्थान के बीच 1 अप्रैल को खेला जाएगा. जबकि अभी जारी हुए आईपीएल के पहले शेड्यूल में मुंबई का आखिरी मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली के बीच मुंबई में ही दोपहर बाद खेला जाएगा. 

जल्द ही जारी होगा आगे का शेड्यूल

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के 17वें सीजन के लिए अभी केवल 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है. जबकि आगे का शेड्यूल कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा. इसके मुख्य वजह आगामी लोक सभा चुनाव है.