menu-icon
India Daily

मुंबई के 'हिटमैन' को सम्मानित करेगा MCA, वानखेड़े स्टेडियम में मिलेगी खास जगह

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सम्मानित करने का फैसला किया है. दरअसल कप्तान के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rohit Sharma
Courtesy: x

ROHIT SHARMA'S STAND AT WANKHEDE: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सम्मानित करने का फैसला किया है. वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा.

अपने शानदार स्ट्रोक-प्ले और नेतृत्व कौशल के लिए मशहूर रोहित शर्मा ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. यह कदम न केवल उनके योगदान को सम्मानित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा. 

एमसीए की पहल: रोहित के नाम पर स्टैंड

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, MCA को अपने पूर्व अध्यक्षों और महान क्रिकेटरों के नाम पर स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों का नामकरण करने के लिए कई प्रस्ताव मिले हैं. इनमें दिवंगत विलासराव देशमुख और शरद पवार जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस सूची में प्रमुखता से उभरा है. MCA की शीर्ष परिषद की बैठक में क्लब के सदस्यों ने रोहित के नाम पर एक स्टैंड रखने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया. यह निर्णय उनके असाधारण प्रदर्शन और क्रिकेट के प्रति समर्पण को देखते हुए लिया गया है. 

रोहित शर्मा का शानदार सफर

रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के रूप में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उनकी अगुआई में भारत ने 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल की. वह पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने इन दोनों प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में टीम को विजयी बनाया. उनके नेतृत्व और बल्लेबाजी कौशल ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान दिलाई है. 

वानखेड़े में पहले से मौजूद सम्मान

वानखेड़े स्टेडियम में पहले से ही कई दिग्गजों के नाम पर स्टैंड और स्थान नामित हैं. ईस्ट स्टैंड का नाम सुनील गावस्कर, वेस्ट स्टैंड का नाम विजय मर्चेंट, और नॉर्थ स्टैंड का नाम सचिन तेंदुलकर व दिलीप वेंगसरकर के नाम पर है. इसके अलावा, मीडिया गैलरी को बाल ठाकरे के नाम से जाना जाता है. MCA ने सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा भी स्थापित की है. अब अध्यक्ष बॉक्स के ठीक ऊपर स्थित अनाम ग्रैंड स्टैंड को रोहित शर्मा के नाम से जोड़ा जा सकता है.