menu-icon
India Daily

भारत-पाक का मैच देखने गए थे, वापस ही नहीं लौटे,कौन थे अमोल काले जिनके निधन से सदमे में है भारतीय क्रिकेट 

MCA President Amol Kale: महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमोल काले का न्यूयॉर्क में सोमवार को निधन हो गया. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप मैच को देखने के लिए वे न्यूयॉर्क गए थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amol Kale
Courtesy: Social Media

MCA President Amol Kale: मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमोल काले का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया.  वे न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मैच देखने गए थे. मैच देखने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया जिस कारण उनकी मौत हो गई. वे भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्टेडियम में भी मौजूद थे. उनके निधन के बाद स्टेडियम की उनकी फोटो भी वायरल हो रही है. उनके निधन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने संवेदना जताई है. 

 

खिलाड़ियों के हित में लिए बड़े निर्णय 

अमोल काले अक्तूबर 2022 में संदीप पाटिल को करीबी मुकाबले में परास्त कर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़े निर्णय भी लिए गए. उन्होंने आगामी सत्र 2024-25 सत्र के लिए लाल गेंद के प्रारूप में सभी प्लेयर्स के लिए पुरुष मैच फीस दोगुनी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं अमोल की अगुवाई में ही एमसीए ने वनडे विश्व कप 2023 की सफल मेजबानी की थी. अमोल ने अपने कार्यकाल के दौरान रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को पांच करोड़ रुपये पुरस्कार राशि की घोषणा की थी. यह प्राइज मनी BCCI की प्राइज मनी से भी अधिक है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों की आमदनी अच्छी होनी चाहिए. 

सचिन का लगवाया स्टैच्यू 

अमोल के अध्यक्ष बनने के बाद छोटे से बड़े सभी खिलाड़ियों की यादों को ताजा रखने का प्रयास किया गया. अमोल के कार्यकाल के दौरान ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की वानखेड़े स्टेडियम में स्टैच्यू बनाया गया था. 2011 विश्व कप फाइनल मैच में धोनी के बल्ले से निकला छक्का जिस जगह पर गिरा था, उसे भी संजो कर रखा गया है. 

 

नागपुर के रहने वाले अमोल एक दशक से भी ज्यादा समय से मुंबई में रह रहे थे. उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सहयोगी माना जाता था. एमसीए अध्यक्ष के अलावा वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सह प्रमोटर भी थे.यह टेनिस बॉल फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है. अमोल के नेतृत्व में मुंबई को घरेलू क्रिकेट में काफी सफलता मिली. मुंबई ने हाल ही में खत्म हुए रणजी सीजन में ट्रॉफी जीती है.