MCA President Amol Kale: मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमोल काले का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. वे न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मैच देखने गए थे. मैच देखने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया जिस कारण उनकी मौत हो गई. वे भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्टेडियम में भी मौजूद थे. उनके निधन के बाद स्टेडियम की उनकी फोटो भी वायरल हो रही है. उनके निधन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने संवेदना जताई है.
#WATCH | On the demise of MCA (Mumbai Cricket Association) president Amol Kale, Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says, "I came to know about the saddening incident during my speech. He passed away during his tour in America. It is unfortunate...I am trying to get the entire… pic.twitter.com/fRXQucpeU2
— ANI (@ANI) June 10, 2024
अमोल काले अक्तूबर 2022 में संदीप पाटिल को करीबी मुकाबले में परास्त कर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़े निर्णय भी लिए गए. उन्होंने आगामी सत्र 2024-25 सत्र के लिए लाल गेंद के प्रारूप में सभी प्लेयर्स के लिए पुरुष मैच फीस दोगुनी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं अमोल की अगुवाई में ही एमसीए ने वनडे विश्व कप 2023 की सफल मेजबानी की थी. अमोल ने अपने कार्यकाल के दौरान रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को पांच करोड़ रुपये पुरस्कार राशि की घोषणा की थी. यह प्राइज मनी BCCI की प्राइज मनी से भी अधिक है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों की आमदनी अच्छी होनी चाहिए.
अमोल के अध्यक्ष बनने के बाद छोटे से बड़े सभी खिलाड़ियों की यादों को ताजा रखने का प्रयास किया गया. अमोल के कार्यकाल के दौरान ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की वानखेड़े स्टेडियम में स्टैच्यू बनाया गया था. 2011 विश्व कप फाइनल मैच में धोनी के बल्ले से निकला छक्का जिस जगह पर गिरा था, उसे भी संजो कर रखा गया है.
मुंबई क्रिकेट असोशिएशनचे अध्यक्ष अमोल काळे यांचे अवघ्या ४७ व्या वर्षी दुःखद निधन. महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन कडून त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली.#mumbaicricketassociation #mca #cricket #amolkale @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/UUDAppdRAG
— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) June 10, 2024
नागपुर के रहने वाले अमोल एक दशक से भी ज्यादा समय से मुंबई में रह रहे थे. उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सहयोगी माना जाता था. एमसीए अध्यक्ष के अलावा वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सह प्रमोटर भी थे.यह टेनिस बॉल फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है. अमोल के नेतृत्व में मुंबई को घरेलू क्रिकेट में काफी सफलता मिली. मुंबई ने हाल ही में खत्म हुए रणजी सीजन में ट्रॉफी जीती है.