menu-icon
India Daily

मुंबई में अभिषेक शर्मा का तूफान देखकर मुकेश अंबानी भी हुए मुरीद, खड़े होकर खुशी से बजाने लगे ताली

अभिषेक शर्मा की पारी ने न सिर्फ क्रिकेट के फैंस का दिल जीता, बल्कि भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी भी इस शानदार प्रदर्शन के कायल हो गए. यह दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाएगा, खासकर अभिषेक के ऐतिहासिक प्रदर्शन के कारण. उनकी पारी ने भारत की जीत को एक यादगार बना दिया, और यह निश्चित रूप से उन्हें और उनके साथी खिलाड़ियों को क्रिकेट के नए सितारे के रूप में उभारने में मदद करेगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mukesh Ambani also became fan of Abhishek Sharma after seeing the storm in Mumbai India Vs England
Courtesy: Social Media

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ जो प्रदर्शन किया, वह न सिर्फ ऐतिहासिक था, बल्कि उसे देखकर देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी भावुक हो गए. अभिषेक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन से शानदार जीत दिलाई. उनके तूफानी शतक ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाए, बल्कि स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें अंबानी भी शामिल थे. स्टेडियम में बैठे उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अभिषेक शर्मा की पारी देखकर मुरीद हो गए. 

अभिषेक शर्मा ने केवल 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इस पारी के साथ उन्होंने भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो पहले शुबमन गिल के 126* रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आया.

उनकी पारी ने न केवल रिकॉर्ड्स तोड़े बल्कि एक जबरदस्त स्टाइल में क्रिकेट खेलकर दर्शकों का दिल भी जीता. इस पारी में सबसे खास बात यह थी कि अभिषेक ने भारतीय टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (17 गेंदों में) और सबसे तेज शतक (37 गेंदों में) भी बनाते हुए अपने विरोधियों को हिला दिया.

मुकेश अंबानी ने बजाई तालियां

जब अभिषेक शर्मा ने अपनी 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, तो स्टेडियम में मौजूद मुकेश अंबानी ने भी खुद को रोक नहीं पाया. आम तौर पर शांत रहने वाले अंबानी साहब इस प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अभिषेक की बल्लेबाजी के दौरान खड़े होकर जोरदार तालियाँ बजाईं. इस तरह की प्रतिक्रिया उनके लिए काफी दुर्लभ थी, जो इस बात का प्रमाण है कि अभिषेक की पारी ने न सिर्फ क्रिकेट जगत, बल्कि उद्योग जगत के दिग्गजों को भी रोमांचित किया.

अभिषेक की पारी में शॉट चयन और आत्मविश्वास दोनों ही काबिले तारीफ थे. उन्होंने गति और स्पिन दोनों ही प्रकार की गेंदों को बखूबी खेला. जॉफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाज के खिलाफ उनका आक्रमण, और फिर जैमी ओवरटन को बाउंड्री से बाहर मारते हुए उनका आक्रामक रवैया, यह सब दिखाता है कि अभिषेक न सिर्फ रन बनाने के लिए, बल्कि मैच में दबाव बनाने के लिए भी मैदान में उतरे थे.

भारत की ऐतिहासिक जीत

अभिषेक के तूफान के बाद भारतीय टीम ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर 95/1 बनाया और पूरे मैच में 247/9 के स्कोर तक पहुंची, जो इंग्लैंड के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर था. इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के स्कोरबोर्ड दबाव के नीचे आकर संघर्ष करते दिखे और वे केवल 97 रन पर सिमट गए. भारत ने इस मुकाबले में 150 रन से जीत दर्ज की, जो अब तक की उनकी दूसरी सबसे बड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत है.