menu-icon
India Daily

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 से पहले अपनी टीम में किया बड़ा बदलाव, मुजीब-उर-रहमान को किया शामिल

IPL 2025, Mujeeb Ur Rahman: मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. टीम ने अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिन गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान को अपनी टीम में शामिल किया है.

Mujeeb Ur Rahman
Courtesy: X

IPL 2025, Mujeeb Ur Rahman: मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. टीम ने अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिन गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान को अपनी टीम में शामिल किया है. यह बदलाव युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर के चोटिल होने के कारण किया गया है.

अल्लाह गजनफर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

18 वर्षीय अफगानिस्तानी स्पिनर अल्लाह ग़ज़नफ़र को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 4.8 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. उन्हें टीम में शामिल करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन अफगानिस्तान के ज़िम्बाब्वे दौरे के दौरान ग़ज़नफ़र को चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें न सिर्फ आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा, बल्कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वे नहीं खेल पाएंगे.

मुजीब-उर-रहमान को मिला आईपीएल खेलने का मौका

मुंबई इंडियंस ने ग़ज़नफ़र की जगह अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर मुजीब-उर-रहमान को अपनी टीम में शामिल किया है. मुजीब को 2 करोड़ रुपये में टीम में जोड़ा गया है. मुजीब-उर-रहमान एक दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं, जिन्होंने अब तक 19 आईपीएल मैच खेले हैं और 19 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2018 में पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था. उस सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे.

आईपीएल में वापसी को लेकर उत्साहित हैं मुजीब

मुजीब-उर-रहमान पिछले कुछ सालों से आईपीएल से दूर थे. 2021 के बाद से उन्होंने कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है. 2024 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. अब एक बार फिर उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने का मौका मिला है.

टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

मुजीब-उर-रहमान ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 300 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम करीब 330 विकेट दर्ज हैं. उनका इकॉनमी रेट 6.5 के आसपास रहा है.

Topics

सम्बंधित खबर