MS Dhoni: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर बैटर एमएस धोनी ने हाल ही में उन खिलाड़ियों का नाम लिया, जिन्हें वह एक साथ खेलते हुए देखना चाहते हैं. धोनी इस समय आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में CSK के लिए खेल रहे हैं और अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से निराश हैं. इस सीजन में अब तक टीम को चार मैचों में से सिर्फ एक जीत मिली है.
जब धोनी से पूछा गया कि वह किसे एक साथ खेलते हुए देखना चाहेंगे, तो उन्होंने अपने पुराने टीम साथियों का नाम लिया. धोनी ने कहा कि वह चाहेंगे कि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और युवराज सिंह एक बार फिर एक साथ खेलें.
धोनी ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर कहा, “हां मैं अपने भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही रहूंगा. वीरू पाजी (वीरेंद्र सहवाग) ओपनिंग करते हुए, सचिन पाजी, दादा. क्योंकि, आप सोचिए, अगर ये सभी अपने अपने पीक पर खेल रहे होते तो क्या होता. जब आप इन्हें खेलते हुए देखते हैं तो लगता है कि इनके जैसा कोई नहीं है. लेकिन क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लगातार ऊपर-नीचे चलता रहता है, तो यह मुश्किल हो जाता है कि किसे चुनें. लेकिन हम सबने इन खिलाड़ियों को अपने समय में देखा है और इनसे बहुत कुछ सीखा है.”
धोनी ने युवराज सिंह के 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए छह छक्कों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "जब युवी छक्के मार रहे थे, तो लगता था कि और किसी को देखने की जरूरत नहीं है. तो इसीलिए मैं किसी एक को क्यों चुनूं? क्यों न मैं सभी का आनंद लूं? ये सभी खिलाड़ियों ने भारत के लिए योगदान दिया है और हमें हर टूर्नामेंट में जीत दिलाई है."
इस बीच, धोनी इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी पोजीशन और पारी के अंत में मैच फिनिश करने में नाकाम रहने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. पिछले मैचों में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी की, जो कि रविचंद्रन अश्विन से भी नीचे था.