MS Dhoni favourite bowler: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने ताजा बयान में फेवरट इंडियन बॉलर का नाम बता दिया है. धोनी हाल में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां जसप्रीत बुमराह को अपना पसंदीदा बॉलर बताया है. बुमराह इस दौर के महान गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा कायम रखा है. हाल में खत्म हुए टी20 विश्व कप 2024 में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था.
MS Dhoni picks Jasprit Bumrah as his current favourite bowler. 🔥 [Junaid Ahmed] pic.twitter.com/5qo7caGHgS
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2024
धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू
धोनी के फेवरेट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ही थे. अपने पहले ही वनडे में उन्होंने 10 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट निकाले थे. इसके बाद बुमराह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके आज स्टार बॉलर बन गए हैं. वो आज मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में टीम को जिताने में अहम योगदान
जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजी से कमाल किया था. वे भारत के लिए अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. बुमराह ने 8 मैचों में कुल 15 विकेट निकाले थे. उनका इकॉनमी रेट सबसे बढ़िया था. पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान केवल 4.17 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए थे.
कब मैदान पर लौटेंगे जसप्रीत बुमराह?
टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. हालांकि बुमराह को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. उन्हें आराम दिया गया है, लेकिन अटकलें हैं कि वे सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं.