menu-icon
India Daily

Team India में कौन सा गेंदबाज है धोनी का फेवरेट? खुद थाला ने खोला राज

MS Dhoni favourite bowler: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंच थे, तभी उनसे मौजूदा समय के फेवरेट भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज के बारे में पूछा गया. इस सवाल पर धोनी ने अपने फेवरेट गेंदबाज तो बता दिया, लेकिन बल्लेबाज के सवाल पर गोलमोल जवाब दे गए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MS Dhoni favourite bowler
Courtesy: Twitter

MS Dhoni favourite bowler: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने ताजा बयान में फेवरट इंडियन बॉलर का नाम बता दिया है. धोनी हाल में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां जसप्रीत बुमराह को अपना पसंदीदा बॉलर बताया है. बुमराह इस दौर के महान गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा कायम रखा है. हाल में खत्म हुए टी20 विश्व कप 2024 में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था.

दरअसल, एमएस धोनी से पूछा गया था कि उनका फेवरेट गेंदबाज और बल्लेबाज कौन है? इस पर धोनी ने कहा 'बॉलर चुनना आसान है, क्योंकि टीम में जसप्रीत बुमराह हैं, लेकिन फेवरेट बल्लेबाज चुनने में दिक्कत आती है, क्योंकि हमारे पास कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इसका मतलब ये नहीं कि अन्य बल्लेबाज अच्छे नहीं हैं.

क्यों नहीं बताया फेवरेट बल्लेबाज?

धोनी ने फेवरेट बैटर के नाम का खुलासा नहीं किया और गोलमोल जवाब दे गए. उन्होंने कहा 'बैटिंग में से चुनना इसलिए कठिन है, क्योंकि मैं जिसे भी देखता हूं वो मुझे बेस्ट नजर आता है. जब तक टीम इंडिया अच्छा कर रही है तब तक सब ठीक है. मैं कोई फेवरेट बल्लेबाज नहीं चुनना चाहता और उम्मीद करता हूं कि वे सब खूब सारे रन बनाते रहेंगे. दूसरी ओर मैंने अपना फेवरेट गेंदबाज चुन लिया है.'



धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू

धोनी के फेवरेट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ही थे. अपने पहले ही वनडे में उन्होंने 10 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट निकाले थे. इसके बाद बुमराह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके आज स्टार बॉलर बन गए हैं. वो आज मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

टी20 विश्व कप 2024 में टीम को जिताने में अहम योगदान

जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजी से कमाल किया था. वे भारत के लिए अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. बुमराह ने 8 मैचों में कुल 15 विकेट निकाले थे. उनका इकॉनमी रेट सबसे बढ़िया था. पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान केवल 4.17 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए थे.

कब मैदान पर लौटेंगे जसप्रीत बुमराह?

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. हालांकि बुमराह को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. उन्हें आराम दिया गया है, लेकिन अटकलें हैं कि वे सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं.