menu-icon
India Daily

MS Dhoni Smoking Hookah Video: क्या सचमुच हुक्का पी रहे धोनी? इस वीडियो को देख फैंस हैरान

MS Dhoni Smoking Hookah video: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. हालांकि इस वीडियो की अब तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
MS Dhoni Smoking Hookah video

हाइलाइट्स

  • इस वीडियो को फैंस ने एमएस धोनी को ट्रोल कर दिया है.
  • इस वीडियो की कोई पुष्टी नहीं हो सकी है.

MS Dhoni Smoking Hookah video:  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज कप्तानों में शुमार हैं. भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी फैन फालोइंग करोड़ों में हैं. कैप्टन कूल नाम से मशहूर तूफानी बैटिंग के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. 42 साल की उम्र में उनकी फिटनेस जबरदस्त है, जिसकी पूरी दुनिया कायल है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हुक्का पीते दिख रहे हैं. फैंस को धोनी का ये अंदाज पसंद नहीं आया है. 

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी अपने लंबे बालों वाले लुक के साथ सूट में नजर आ रहे हैं. उनके आसपास कुछ लोग भी हैं. धोनी ने पहले हुक्का मुंह में लगाकर धुआं खींचा और फिर वो धुंआ बाहर किया. इस वीडियो को लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. हालांकि, इस वीडियो की कोई पुष्टी नहीं हो सकी है और नही यह साफ है कि पूर्व भारतीय कप्तान जैसा दिखने वाला यह शख्स खुद धोनी ही हैं.

क्या धोनी को पसंद है हुक्का?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के  बाद अब फैंस के मन में सवाल है कि क्या सचमुच एमएस धोनी को हुक्का पसंद है?  इस बारे में धोनी ने आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन एक बार आईपीएल खेलने आए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली ने खुलासा किया था कि माही का कमरा हर किसी के लिए ओपन रहता था, उन्हें हुक्की या शीशा पीना पंसद है.

जॉर्ज बेली ने अपने बयान में ये भी कहा था कि 'उन्हें थोड़ा शीशा या हुक्का पीना पसंद है. इसलिए वह अक्सर उसे अपने कमरे में रखते थे. यह बहुत हद तक खुले दरवाजे की नीति थी, आप अंदर जाएंगे और अक्सर वहां कई युवा खिलाड़ी मिलेंगे.

धोनी के साथ सीएसके लिए खेल चुके हैं जॉर्ज बेली

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली साल 2009 और 2012 में माही की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल का हिस्सा थे. बेली ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेला था, उस समय भी धोनी ने इस टीम की कप्तानी की थी. 

आईपीएल 2024 में दिखेंगे थाला

थाला नाम से मशहूर एमएस धोनी आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे हैं. सीएसके ने उन्हें रिटेन किया था. वह कप्तानी करते दिखेंगे. यह सीजन उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन माना जा रहा है. 42 साल के धोनी इस आईपीएल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.