MS Dhoni: आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें तैयार हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस बार बी पीली जर्सी में नजर आएंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले ही रिटेन किया था. यानी वह इस सीजन खेलने वाले हैं. हाालंकि उनका यह आखिरी सीजन भी माना जा रहा है. 19 दिसंबर को हुए ऑक्शन के बाद धोनी ने अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है. वह एक इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उनसे एक फैन ने भविष्य को लेकर सवाल किया था.
इवेंट के दौरान एक फैन ने धोनी से उनके रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के बारे में पूछा. उसने कहा 'क्रिकेट के अलावा आपका आगे का क्या लक्ष्य है? इस पर धोनी ने जवाब देते हुए कहा कि 'मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा. मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं. आईपीएल में अभी भी खेल रहा हूं. यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि मैं क्रिकेट के बाद क्या करूंगा'.
After Cricket, i want to spend Bit More Time With the Army ❤️😇#MSDhoni pic.twitter.com/6J7EaySSop
— Chakri Dhoni (@ChakriDhoni17) December 21, 2023
अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा करते हुए एमएस धोनी ने आर्मी से जुड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से सेना के साथ कुछ और समय बिताना चाहूंगा, क्योंकि पिछले कुछ सालों में मैं ऐसा नहीं कर पाया हूं.' आपको बता दें कि कैप्टन कूल एमएस धोनी को आर्मी से शुरुआत से ही काफी लगाव रहा है. वह आर्मी के निशान वाले कीपिंग ग्लव्स भी पहनते हैं.
पिछले सीजन आईपीएल 2023 में वह घुटने की चोट से जूझते दिखे थे. जिसके बाद उन्होंने सर्जरी भी कराई थी. जो सफल रही. पिछले दिनों से वह नेट प्रैक्टिस भी कर रहे हैं, ताकि चौके-छक्के लगा सकें. धोनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि वह आईपीएल 2024 में जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
महेंद्र सिंह धोनी पहले सीजन यानी 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. वह अब तक अपने करियर में 250 आईपीएल खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5082 रन बनाए. उनका औसत 38.79 जबकि स्ट्राईक रेट 135.92 का रहा. वह 239 छक्के और 349 चौके लगा चुके हैं. सीएसके को उन्होंने अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाया है.