MS Dhoni: 'अगर मै अच्छा खेलता हूं तो मुझे PR की जरूर नहीं', 2024 खत्म होते-होते ये क्या बोल गए कैप्टन कूल

MS Dhoni on Social Media PR: एमएस धोनी ने विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने पीआर को बढ़ावा देने के लिए प्रबंधकीय सलाह के बावजूद सोशल मीडिया में अपनी अरुचि व्यक्त की.

Social Media

MS Dhoni on Social Media PR: महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें हम प्यार से 'कैप्टन कूल' के नाम से जानते हैं, क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. 2004 में अपनी शुरुआत से लेकर अब तक धोनी ने खुद को केवल क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, बल्कि अपनी सोच और व्यक्तित्व के कारण भी खास बना लिया है. हाल ही में धोनी ने एक इंटर्व्यू में अपनी यात्रा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन्स (PR) के बारे में अपने विचार भी रखे.

धोनी ने 'Tread Talks' शो में बात करते हुए कहा कि वे कभी भी सोशल मीडिया के बड़े फैन नहीं रहे. उनका मानना है कि अगर वह अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो उन्हें किसी भी प्रकार के PR की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा अपने मैनेजर्स से यही कहा है कि अगर मैं अच्छा खेलता हूं, तो मुझे PR की जरूरत नहीं है. 2004 में जब मैंने खेलना शुरू किया, तो ट्विटर (अब X) का चलन बहुत बाद में हुआ और फिर इंस्टाग्राम आया. सभी मैनेजर्स ने कहा कि हमें कुछ PR करना चाहिए, ब्रांड बिल्डिंग करनी चाहिए, लेकिन मैंने हमेशा यही जवाब दिया, अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं तो मुझे किसी भी चीज़ की जरूरत नहीं है."

सुरेश रैना के साथ बाइक राइडिंग पर धोनी की मजेदार टिप्पणी

धोनी ने इस शो में अपने पुराने दोस्त और साथी खिलाड़ी सुरेश रैना के बारे में भी कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं. धोनी ने कहा कि वह कभी भी रैना को अपने बाइक राइडिंग पार्टनर के तौर पर नहीं चुनेंगे, क्योंकि रैना बाइक पर बैठते ही इधर-उधर हिलने लगते हैं. धोनी ने कहा, "अगर आप बाइक पर हैं और कोई दुर्घटना होती है, तो आपको काफी चोट लग सकती है, खासकर घुटनों और कोहनी में. यही कारण है कि ज्यादातर खिलाड़ी बाइक से दूर रहते हैं. जिन लोगों ने मेरे साथ बाइक पर सफर किया है, मैं एक व्यक्ति को चुन सकता हूं जिसे मैं कभी पार्टनर के रूप में नहीं लूंगा, और वह है सुरेश रैना. वह जब भी ट्रक के पास से गुजरते हैं, तो इधर-उधर हिलने लगते हैं."

आईपीएल 2025 में धमास मचाएंगे धोनी 

धोनी के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है. धोनी आईपीएल 2025 में फिर से एक्शन में लौटने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 4 करोड़ रुपये में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है. धोनी के आईपीएल में वापसी को लेकर फैंस की उत्सुकता बनी हुई है और इस बार भी वह अपने नेतृत्व और खेल से सभी को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं.