IPL 2024: पिछले सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस के लिए शानदार तोहफा भेजा है. वो आने वाले IPL के 17वें सीजन में नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. ये हम नहीं बल्कि धोनी का फेसबुक पोस्ट बोल रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो विकेट के पीछे से ही वो पिच के साथ ही पूरे ग्राउंड को भी पढ़ते हैं. यही वजह है कि कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी की सफलता सबसे ज्यादा है. चाहें वो भारतीय क्रिकेट में हो या फिर IPL में. उन्होंने कप्तान के रूप में चेन्नई को रिकॉर्ड 6 बार चैंपियन बनवाया है.
पिछले बार सीएसके को दिलाया था खिताब
हालांकि पिछले पारी में वो अपने बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. लेकिन फिर भी टीम को खिताब जिताने में कामयाब रहे थे. अब ऐसा कहा जा रहा है कि धोनी अपने करियर का अंत बेहतरीन तरीके से करना चाहते हैं. इसलिए वो सीएसके टीम में एक नई भूमिका में दिख सकते हैं.
अंबानी की पार्टी में धोनी ने किया डांस
जबकि बहुत से लोग नई भूमिका के रूप में ये समझ रहे हैं कि धोनी अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में डांस करते नजर आए थे. कुछ ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि धोनी पिछले सीजन में मात्र 57 गेंद खेले थे. जिसमें उनका फॉर्म को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. फिर भी लोग तय नहीं कर पा रहे हैं कि धोनी की नई भूमिका क्या होगी.
22 मार्च 2024 से IPL के 17वें सीजन की शुरुआत होगी. जिसका पहला मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.