बीच मैच में डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर को माही मंत्र, धोनी मुस्कुराए, बाते सुनी और थपथपा दी पीठ, Video में देखें क्या कुछ हुआ
MS Dhoni praised Vignesh Puthur Video: महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई के युवा गेंदबाज विग्नेश के गेंदबाजी की सरहाना करते हुए उन्हें शाबाशी दी.

MS Dhoni praised Vignesh Puthur Video: विग्नेश पुथुर. इस नाम को याद कर लीजिए. क्योंकि आने वाले समय में इस नाम की चर्चा जरूर होगी. मुंबई और चेन्नई के बीच मैच में इस खिलाड़ी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने बैटिंग की. लेकिन जब फील्डिंग आई तो उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठाकर विग्नेश को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया गया. उन्होंने दिखाई अपनी स्किल और जीत लिया कई लोगों का दिल. उनका खेल देख माही भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. मैच खत्म होने के बाद जब विग्नेश उनके पास गए. माही ने उनकी बाते सुनी. मुस्कुराए और फिर पीठ थप थपाई.
24 साल के विग्नेश इस खास पल को शायद ही भूल पांए. क्योंकि पहले मैच इतने बड़े लीजेंड से शाबशी मिलना कोई आम बात नहीं. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने आए विग्नेश ने अपनी फिरकी से इंपैक्ट दिखाया. उनकी कमाल की गेंदबाजी ने उन्हें धोनी से शाबाशी दिलाई.
Video में देखें धोनी ने कैसे थप थपाई विग्नेश की पीठ
मैच भले चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता लेकिन दिल विग्नेश ने जीता. मुंबई के 156 रनों के टारगेट को चेन्नई ने आसानी से हासिल किया. धोनी और रचिन रविंद्र ने मैच खत्म किया. मैच समाप्त होने के बाद विग्नेश पुथुर की मुलाकात बीच मैदान में ही माही से हुई. इस दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कहा, "धोनी ने जिस तरह से विग्नेश पुथुर को थप थपाया है शायद ही वह इसे भूल पाए."
मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की स्काउटिंग प्रक्रिया की सराहना की. SKY ने कहा, "अद्भुत, MI युवाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है. स्काउट्स 10 महीने तक ऐसा करते हैं और वह (विग्नेश) उसी का परिणाम है. अगर खेल आगे बढ़ता तो मैं उनका एक ओवर पॉकेट में रखता, लेकिन उन्हें 18वां ओवर देना कोई बड़ी बात नहीं थी."
Also Read
- IPL 2025 Point Table: रविवार को आईपीएल में आया बड़ा तूफान, टॉप पर पहुंच गई यह टीम, यहां देखें आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल
- CSK Vs MI: 'वह एक्स फैक्टर है', इस खिलाड़ी को ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया जीत का क्रेडिट, फैंस भी हो गए हैरान
- 'उस खिलाड़ी ने हमसे जीत छीन ली', कैप्टन SKY ने बता दिया मुंबई को क्यों चेपॉक में मिली हार?